शिवहर : शिवहर के जगदीशनंदन सिंह द्वार प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पथ में वार्ड 15 स्थित यूको बैंक से सशस्त्र अपराधियों ने सोमवार की दोपहर 32 लाख 36 हजार 351 रुपये लूट लिये. समाहरणालय से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर आवासीय इलाके में हुई इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. शिवहर में इतनी बड़ी राशि की बैंक लूट की यह पहली घटना है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हथियारों से लैस नकाबपोश छह अपराधी ग्राहक के रूप में करीब 12:30 बजे बैंक में घुसे. उसके बाद मुख्य गेट एवं कांच के गेट को बंद कर बैंक के अंदर आने-जाने के रास्ते को बाधित कर दिया. इसी बीच, अपराधियों ने कैश काउंटर पर बैठे कैशियर सतीश कुमार सिंह को निशाने पर लिया.
फिर शाखा प्रबंधक समेत ड्यूटी पर मौजूद चारों बैंक कर्मी व बैंक में मौजूद ग्राहकों को हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया. कैशियर ने विरोध किया तो अपराधियों ने उनके साथ मारपीट भी की. फिर उनसे जबरन बैंक की चेस्टकी चाबी छीन कर रुपये को बैग में भर लिया. करीब 20 मिनट तक अपराधियों ने बैंक में लूटपाट की. फिर दो बाइक से भाग गये.
घटना के तुरंत बाद बैंक का अलार्म बजा दिया गया. लूट की सूचना मिलने पर एसपी संतोष कुमार व स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बैंक को सील कर छानबीन में जुट गयी. अपराधियों का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. वरीय शाखा प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने 32 लाख रुपये लूट एवं छह अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कही है.
पांच दिन पहले बैंक में आया था कैश
एसपी संतोष कुमार ने बताया कि करीब पांच दिन पूर्व बैंक में पैसा आया था. इस बीच बैंक द्वारा लेन-देन भी किया गया है. हिसाब के बाद ही लूट की राशि के बारे में कुछ कहा जा सकता है. पुलिस द्वारा सीमा सील कर सघन वाहन चेकिंग व छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.