पिपराही : प्रखंड के एसएच 54 बसहिया शेख के पास बोलेरो की ठोकर से मो. कादिर के नौ वर्षीय पुत्र एहसान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल शिवहर लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच मुजप्फरपुर रेफर कर दिया है. बताया जाता है कि बताया जाता है […]
पिपराही : प्रखंड के एसएच 54 बसहिया शेख के पास बोलेरो की ठोकर से मो. कादिर के नौ वर्षीय पुत्र एहसान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल शिवहर लाया गया.
जहां से चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच मुजप्फरपुर रेफर कर दिया है. बताया जाता है कि बताया जाता है घोड़ासहान से गाड़ी शिवहर की ओर आ रही थी. इधर बालक एहसान मदरसा की ओर पढ़ने जा रहा था. इसी बीच तेज गति से आ रही उक्त बोलेरो ने बालक को ठोकर मार कर घायल कर दिया.
साथ ही बिजली के दो पोल को तोड़ते हुए रूकी. इसमें सवार लोग भी बाल बाल बचे. ग्रामीणों ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया है. गाड़ी चालक द्वारा फिलहाल बच्चे की चिकित्सा व्यवस्था में सहयोग किया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक गाड़ी ग्रामीणों के कब्जे बतायी जा रही है.