शिवहर : एसपी संतोष कुमार ने कुअमां में पुलिस पर फायरिंग व बम कांड की घटना को अंजाम दे रहे अपराधियों पर गोली नहीं चलाने व कर्तव्य में लापरवाही को लेकर वारदात के समय ड्यूटी पर मौजूद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. प्रकाश कुमार व अशोक कुमार वाहन चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष राकेश कुमार के साथ सहयोग में मौजूद थे. जब अपराधियों ने वाहन जांच के दौरान थानाध्यक्ष पर फायरिंग व बम विस्फोट किया, उस दौरान दोनों ने जवाबी कार्रवाई में एक भी गोली नहीं चलायी. उनके पास इंसास रायफल थी. इसे गंभीरता से लेते हुए एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया है.
Advertisement
इंसास रहने पर भी गोली नहीं चलाने पर दो जवान निलंबित
शिवहर : एसपी संतोष कुमार ने कुअमां में पुलिस पर फायरिंग व बम कांड की घटना को अंजाम दे रहे अपराधियों पर गोली नहीं चलाने व कर्तव्य में लापरवाही को लेकर वारदात के समय ड्यूटी पर मौजूद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. प्रकाश कुमार व अशोक कुमार वाहन चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष राकेश […]
एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि अपराधियों के घर मंगलवार को कुर्क होंगे. इसकी पूरी तैयारी पुलिस कर चुकी है. कहा कि पुलिस अपराधियों की मांद तक पहुंच चुकी है. रिजल्ट शीघ्र सामने आ जायेगा. एसपी संतोष कुमार ने कहा कि अपराधी घटना को अंजाम देकर संभावित ठिकानों को छोड़ फरार हो गये हैं. पुलिस उन तक शीघ्र पहुंच जायेगी.
क्या है मामला
कुअमां में वाहन चेकिंग के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर हमला किया था. इस कांड में नक्सली व अपराधी दोनों के संयुक्त गिरोह की बात सामने आ रही है. उन्हें संरक्षण देने वाले कुअमां निवासी गणेश सिंह को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. फिलहाल पुलिस को कुअमां निवासी छोटू सिंह उर्फ छोटू उर्फ रितेश कुमार, बिट्टू सिंह व सीतामढ़ी जिला के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मुरसंड निवासी कमलेश समेत अन्य दो अपराधियों की तलाश है.
पाक समर्थित गीत बजाने और नारे लगाने के मामले में आठ गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement