शिवहर : पिपराही थाने के कुअमां गांव में वाहन जांच के दौरान स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसके बाद अपराधियों ने बम विस्फोट किया.
इससे पूरा क्षेत्र धमाकों से दहल उठा. इसके बाद अपराधी पुलिस की गाड़ी लेकर फरार हो गये. पुलिस ने अपराधियों की स्कॉर्पियो जब्त कर ली है. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह पांच बजे कुअमां मध्य विद्यालय के पास पिपराही पुलिस वाहन जांच कर रही थी.
इसी बीच एक स्कॉर्पियो को पुलिस ने तलाशी के लिए रोका. इसके बाद उसमें सवार अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की. इस दौरान अपराधी पुलिस जीप पर सवार होकर फरार हो गये. पुलिस व ग्रामीणों से बचाने के लिए अपराधियों ने बम विस्फोट भी किया. एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि सीतामढ़ी के महिंदवारा ओपी क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी को बरामद कर लिया गया है.
अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान की जा चुकी है. पिपराही थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अपराधियों को मदद करने वाले स्थानीय लोगों की भी शिनाख्त की जा रही है. अपराधियों की संख्या छह बतायी जा रही है. एसपी संतोष कुमार ने कहा कि सर्च अभियान व छापेमारी जारी है.