शिवहर/औराई : जिले के पिपराही थाने के कुअमां गांव में वाहन जांच के दौरान स्कॉर्पियो सवार छह अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. गोलीबारी के बाद अपराधियों ने बम विस्फोट किया. इसके बाद अपराधी पुलिस की गाड़ी लेकर फरार हो गये. पुलिस ने अपराधियों की स्कॉर्पियो बीआरजीरो 6 एससी 3647 जब्त कर ली.
Advertisement
शिवहर में वाहन जांच के दौरान पुलिस पर फायरिंग, बम विस्फोट
शिवहर/औराई : जिले के पिपराही थाने के कुअमां गांव में वाहन जांच के दौरान स्कॉर्पियो सवार छह अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. गोलीबारी के बाद अपराधियों ने बम विस्फोट किया. इसके बाद अपराधी पुलिस की गाड़ी लेकर फरार हो गये. पुलिस ने अपराधियों की स्कॉर्पियो बीआरजीरो […]
अपराधियों की गोली से एक आठ साल का बच्चा घायल हो गया. अपराधी एनएच 77 के रास्ते मुजफ्फरपुर की दिशा में भागे, जहां औराई थाने की बेदौल ओपी पुलिस से अपराधियों का सामना हुआ, जैसे ही पुलिस ने रोकना चाहा, अपराधियों ने ओपी प्रभारी रामाशीष पासवान के ऊपर पिस्तौल तान दी. सिपाही विलास कुमार पर फायरिंग कर दी. जिसमें वह बाल बाल बच गये. अपराधी दोबारा एनएच 77 की ओर भागे. जगह-जगह पुलिस की नाकेबंदी की सूचना पर अपराधी कोआही चौक से गोविंद पितौझीया गांव की ओर भागे. जहां गांव में भागने का रास्ता नहीं
शिवहर में वाहन
पाकर सड़क पर गाड़ी छोड़ कर अपराधियों ने कोआही चौक स्थित खाद दुकानदार सुदर्शन कुमार की बाइक छीन कर तीन अपराधी फरार हो गये व कुछ अपराधी पैदल ही भाग गये. बताया जाता है कि शुक्रवार को सुबह पांच बजे कुअमां मध्य विद्यालय के पास पिपराही पुलिस वाहन चेक कर रही थी. इसी बीच एक स्कॉर्पियो को पुलिस ने तलाशी के लिए रोका. इसके बाद उसमें सवार अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान अपराधी पुलिस जीप पर सवार होकर फरार हो गये. पुलिस व ग्रामीणों से बचाने के लिए अपराधियों ने बम विस्फोट भी किया. इसकी सूचना थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने वरीय पदाधिकारियों को दी. उसके बाद पुलिस ने सीमा सील कर दी.
पुलिस ने अपराधियों की स्कॉर्पियो से शराब की बोतलें, चिलम आदि बरामद की है. एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि सीतामढ़ी के महिंदवारा ओपी क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी को बरामद कर लिया गया है. अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान की जा चुकी है. पिपराही थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अपराधियों को मदद करने वाले स्थानीय लोगों की भी शिनाख्त की जा रही है. अपराधियों की संख्या छह बतायी जा रही है. एसपी संतोष कुमार ने कहा कि सर्च अभियान व छापेमारी जारी है.
पुलिस की गाड़ी लेकर भाग रहे अपराधियों ने ओपी प्रभारी पर तानी पिस्टल, सिपाही पर की फायरिंग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement