शिवहर : एसपी संतोष कुमार द्वारा गठित विशेष टीम ने चोरों के अंतर जिला गिरोह का पर्दाफास किया है. चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें शिवहर वार्ड 3 निवासी पवन कुमार, वार्ड 4 निवासी मुरारी कुमार, सुनील सोनी व केशव साह को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया गया है.
Advertisement
चोरी मामले में आठ गिरफ्तार
शिवहर : एसपी संतोष कुमार द्वारा गठित विशेष टीम ने चोरों के अंतर जिला गिरोह का पर्दाफास किया है. चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें शिवहर वार्ड 3 निवासी पवन कुमार, वार्ड 4 निवासी मुरारी कुमार, सुनील सोनी व केशव साह को चोरी […]
इनके पास से पुलिस ने चांदी के जेवरात करीब दो किलोग्राम (पायल,अंगूठी, चेन आदि) सोने के जेवरात करीब 6.2 ग्राम (जिसमें कुछ गलाया हुआ) चार मंगलसूत्र, दो मांग टीका, झुमका चार, अंगूठी आठ, मोबाइल आठ, कैमरा एक, चांदी की बिंदी एक जोड़ा, चोरी का समान बेचकर रखा गया नकदी 10,600 बरामद किया है. करीब ढ़ाई लाख के जेवरात बरामदगी का अनुमान लगाया गया है. इसके पूर्व पुलिस ने गिरोह के चार नाबालिग चोर को भी गिरफ्तार किया है.जिसके निशानदेही पर उक्त सफलता मिली है, जिसके तार मोतिहारी से जुड़े हैं. इसमें एक सरगना है, जो दूसरी बार पुलिस की गिरफ्त में आया है.
पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में बताया कि लाइनर के माध्यम से चोरी की घटना को अंजाम दी जा रही थी. जिसमें स्थानीय स्वर्ण व्यवसायी की भी संलिप्तता रही है. बताया कि विगत चार मई 2018 को शिवहर के लक्ष्मीपुर मोहल्ला में ओम प्रकाश मिश्र के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें मोबाइल, कैमरा, नकदी, आदि चोरी कर ली गयी. जिसके खुलासा के लिए टीम गठित की गयी. इधर एसपी द्वारा ट्रेकिंग से चोर पुलिस के गिरफ्त में आ गये.
पूर्व में भी दी थी दो चोरी की घटना को अंजाम: एसपी ने बताया कि उक्त चारों ने पूर्व में भी दो चोरी के घटना को अंजाम दिया था. पहली घटना नवंबर 2017 की है. चोरों ने फतहपुर गांव निवासी अजय सिंह के घर से चोरों ने नकदी जेवरात, मोबाइल आदि चोरी कर ली थी.
इस संदर्भ में थाना में कांड संख्या216/17 दर्ज किया गया था. दूसरी घटना में डॉ संजय सिंह के घर से चोरों ने नकदी व अन्य समान चोरी कर ली थी. पुलिस ने उक्त घटना में चोरी की गयी सामग्री भी चोरों के पास से बरामद की है. एसपी ने बताया कि उक्त चोर दीवार पर अासानी ने चढ़कर घर के अंदर प्रवेश कर घटना को अंजाम दे सकते हैं. इस तरह की बात पूछताछ में सामने आयी है. एसपी द्वारा गठित टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार राय, पुअनि रविंद्र कुमार, सिपाही संतोष कुमार, विकास कुमार, कुंदन कुमार,शत्रुघ्न कुमार, काजल उरांव शामिल थे. चोरी एवं गृहभेदन के कांड के खुलासा पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. एसपी ने कहा कि दूसरा भी कोई गिरोह नहीं उस मामले में भी पुलिस छानबीन कर रही है. कहा कि चोरी व गृहभेदन के अन्य कांडों का भी खुलासा शीघ्र कर लिया जायेगा.
दो किलो चांदी के जेवरात, स्वर्ण आभूषण, मोबाइल व नकदी 10 हजार छह सौ रुपये पुलिस ने किया है बरामद
मोतिहारी तक के चोरों की घटना में संलिप्तता की बात आयी सामने
स्थानीय स्वर्ण व्यवसायी की संलिप्तता भी हुई उजागर
चोरी का सामान खरीदने वाले चार स्वर्ण व्यवसायी गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement