शिवहर : विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण किया गया. डीएम अरशद अजीज व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने समाहरणालय मैदान में वृक्षारोपण किया.
Advertisement
विश्व पर्यावरण दिवस पर डीएम और एसपी ने किया वृक्षारोपण
शिवहर : विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण किया गया. डीएम अरशद अजीज व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने समाहरणालय मैदान में वृक्षारोपण किया. संघर्षशील युवा अधिकार मंत्र के बैनर तले आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभिन्न उपयोगी वृक्ष को लगाया गया. कार्यक्रम के दौरान एसपी ने मौजूद मंच के सदस्यों […]
संघर्षशील युवा अधिकार मंत्र के बैनर तले आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभिन्न उपयोगी वृक्ष को लगाया गया. कार्यक्रम के दौरान एसपी ने मौजूद मंच के सदस्यों से हाथ मिलाकर परिचय किया. वही वृक्षारोपण कार्यक्रम को बेहतर कार्यक्रम बताते हुए सहयोग का अाश्वासन दिया. इधर संघर्षशील अधिकार मंच के आग्रह पर एसपी ने थानों में पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी. जहां मंच के सदस्यों ने संबंधित पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से थानों में भी वृक्षारोपण किया.
इस दौरान संघर्षशील अधिकार मंच के जिला अध्यक्ष आदित्य कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण में सक्रिय योगदान करने वाले लोगों को मंच प्रतियोगिता के माध्यम से सम्मानित करेगा. वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अजब लाल चौधरी, शिक्षक न्याय मोरचा के संयोजक राधेश्याम सिंह, प्रदेश महासचिव अभय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement