पुरनहिया : बराही जगदीश पुनर्वास गांव के वार्ड 10 में गुरु वार की अर्द्धरात्रि में अचानक लगी आग से चंदन भगत के फूस, खपरैल निर्मित घर जलकर पूरी तरह राख हो गया, जबकि अन्य दो परिवार के घरों को भी आंशिक क्षति पहुंची है.
Advertisement
अगलगी में घर राख
पुरनहिया : बराही जगदीश पुनर्वास गांव के वार्ड 10 में गुरु वार की अर्द्धरात्रि में अचानक लगी आग से चंदन भगत के फूस, खपरैल निर्मित घर जलकर पूरी तरह राख हो गया, जबकि अन्य दो परिवार के घरों को भी आंशिक क्षति पहुंची है. सर्वप्रथम चंदन भगत के घर से आग लगी.देखते ही देखते आग […]
सर्वप्रथम चंदन भगत के घर से आग लगी.देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया. जिसकी चपेट में आने से पड़ोस के कोदई राउत व संजय मंडल के घर को भी आंशिक क्षति हुई है. अगलगी में कपड़ा,बरतन,दो साइकिल,खाद्य सामग्री एवं नकदी चार हजार रुपये सहित हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति के नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
वही गृहस्वामी भगत भी आग की चपेट में झुलसकर घायल हो गये, जबकि एक गाय व उसका बच्चा आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गयी है. वहीं एक बाछी व दो बकरी का बच्चा की आग से झुलसने के कारण मौत हो गयी.आग पर ग्रामीणों के सहयोग से काफी जद्दोजहद के बाद काबू पाया गया. स्थानीय वार्ड सदस्या रामरती देवी ने प्रशासन से आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली सहयोग राशि अविलंब पीड़ित परिवार को दिलाये जाने की मांग की है. इस संबंध में प्रभारी बीडीओ वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मचारी से जांच प्रतिवेदन की मांग की गयी है. तत्पश्चात अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement