शिवहर : एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने प्रेसवार्ता में बताया कि तरियानी छपड़ा थाना ने 105 बोतल शराब के साथ एक शराब कारोबारी कन्हैया सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Advertisement
150 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार, भेजा जेल
शिवहर : एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने प्रेसवार्ता में बताया कि तरियानी छपड़ा थाना ने 105 बोतल शराब के साथ एक शराब कारोबारी कन्हैया सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर तरियानी छपड़ा थाना अध्यक्ष नंदकिशोर पंडित के द्वारा छापेमारी […]
कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर तरियानी छपड़ा थाना अध्यक्ष नंदकिशोर पंडित के द्वारा छापेमारी में मोटरसाइकिल पर बोरा में लदा शराब के बोतल के साथ विशंभरपुर निवासी कन्हैया सिंह को मदरसा से खाजेपुर जाने वाली रोड पर रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.
बताया कि खेत में बोरा में बंद शराब भी बरामद किया गया इस प्रकार कुल 180 एमएल का 105 बोतल शराब बरामद किया गया है .
इस संबंध में तरियानी छपरा थाना कांड संख्या 25/ 17 दर्ज किया गया है छापेमारी में पुलिस सअनि मुनेश्वर सिंह सहित जवान छापेमारी के दौरान शामिल थे . प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ प्रीतीश कुमार, मुख्यालय डीएसपी जगदानंद ठाकुर, तरियानी छपरा थाना अध्यक्ष नंदकिशोर पंडित समेत कई मौजूद थे.
शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार
सीतामढ़ी. डुमरा थाना पुलिस ने गुरुवार को सीमरा चौक से स्कार्पियो में सवार दो अवैध तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीमरा चौक पर एक स्कार्पियो में सवार दो व्यक्ति काफी नशे में है, जो शराब की बिक्री कर रहा है. सूचना मिलते ही सअनि अरविंद कुमार दोहरे ने पुलिस बल के पहुंचे. पुलिस के देख स्कार्पियो सवार गाड़ी लेकर भागने लगा, लेकिन गाड़ी से पीछा कर पुलिस ने दबोच लिया. गिरफ्तार युवक ने अपने को स्थानीय थाना क्षेत्र के भीसा गांव निवासी महेश राय के पुत्र राजीव रंजन व शिवशंकर ठाकुर के पुत्र माधव कुमार उर्फ बिट्टू कुमार बताया है. वहीं स्कार्पियों की तलाशी लेने के बाद चालक के सीट के नीचे से मिले 180 एमएल के तीन बोतल शराब को जब्त कर लिया गया.
अब बनानी होगी बायोमीट्रिक हाजिरी
बथनाहा प्रखंड कार्यालय की अव्यवस्था पर बिफरे जनप्रतिनिधि
प्रखंड कार्यालय में महीनों बाद जनप्रतिनिधियों की उमड़ी भीड़
प्रखंड नाजिर पर भत्ते के भुगतान के लिए घूस मांगने का लगाया आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement