Advertisement
डूबने से चार की गयी जान
पुपरी के रामपुर खुर्द में नदी में स्नान के दौरान डूबने से दो की मौत सीतामढ़ी/पुपरी : पुपरी थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव में रविवार को स्नान के दौरान अधवारा नदी में डूबने से एक युवक व एक अधेड़ समेत दो की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रामपुर खुर्द निवासी मो हशमत के […]
पुपरी के रामपुर खुर्द में नदी में स्नान के दौरान डूबने से दो की मौत
सीतामढ़ी/पुपरी : पुपरी थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव में रविवार को स्नान के दौरान अधवारा नदी में डूबने से एक युवक व एक अधेड़ समेत दो की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रामपुर खुर्द निवासी मो हशमत के पुत्र मो असद (25 वर्ष) व अनवर नदाफ के पुत्र लाल बाबू नदाफ (45 वर्ष) के रूप में की गयी है.
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया है. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है. लाल बाबू नदाफ की मौत के बाद पत्नी व चार बच्चों का बुरा हाल है. जबकी मो असद अविवाहित था. बताया गया है कि दोनों मुंबई स्थित एक बैग फैक्ट्री में काम करते थे. मुहर्रम के अवसर पर दोनों गांव लौटे थे.
इस दौरान रविवार को दोनों अन्य लोगों के साथ गांव होकर बहने वाली अधवारा नदी में स्नान करने गये थे. इस दौरान मो असद व लालबाबू नदाफ की डूबने से मौत हो गयी. स्नान करने गये गांव के मो जाफर नामक युवक के शोर मचाने पर पहुंचे लोगों ने दोनों को बाहर निकाला. दोनों की मौत हो चुकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement