झंडोत्तोलन. सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने मुख्य समारोह स्थल पर फहराया झंडा
Advertisement
बाढ़ पर भारी पड़ा देशभक्ति का जज्बा
झंडोत्तोलन. सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने मुख्य समारोह स्थल पर फहराया झंडा शिवहर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया गया. इस दौरान बाढ़ के कहर के आगे देशभक्ति का जज्बा भारी पड़ा. मुख्य समारोह स्थल समाहरणालय मैदान में बाढ़ का पानी भरा […]
शिवहर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया गया. इस दौरान बाढ़ के कहर के आगे देशभक्ति का जज्बा भारी पड़ा.
मुख्य समारोह स्थल समाहरणालय मैदान में बाढ़ का पानी भरा था. बावजूद इसके सहकारिता मंत्री सह प्रभारी मंत्री राणा रणधीर सिंह ने आन, बान व शान के साथ तिरंगा झंडा फहराया. पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्र की देखरेख में पुलिस जवानों व पदाधिकारियों में पानी के बावजूद परेड किया. वही झंडे को सलामी दी. मौके पर विधायक मो. सरफुद्दीन, पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा समेत कई गणमाण्य मौजूद थे.
इस दौरान डीएम राजकुमार ने समाहरणालय परिसर में झंडा फहराया. जबकि पुलिस लाइन में एसपी प्रकाश नाथ मिश्र, जिला परिषद अध्यक्ष नीलम देवी ने जिला परिषद कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ आफाक अहमद, नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष अंशुमाननंदन सिंह, नगर थाना में थानाध्यक्ष देवकुमार तिवारी, शिवहर प्रखंड में बीडीओ चंद्रभूषण कुमार के मौजूदगी में प्रखंड प्रमुख भोला साह ने झंडा फहराया. लोजपा कार्यालय में लोजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय,
भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय, कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष मो. असद, राजद कार्यालय में जिला अध्यक्ष सुमित कुमार उर्फ दीपु वर्मा,जदयू कार्यालय में जिला अध्यक्ष रामएकबाल क्रांति, मां भारती इंस्टीच्यूट में समाजसेवी मनोरमा त्रिवेदी, नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा कार्यालय में जिला संयोजक राधेश्याम सिंह, जिला बार एसोसिएशन में महासचिव शिशिर कुमार ने झंडा फहराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement