कार्रवाई . बसंतपट्टी में पुलिस पर हमला मामले में प्रशासन ने उठाया कड़ा कदम
Advertisement
300 लोग चिह्नित, 70 पर प्राथमिकी दर्ज
कार्रवाई . बसंतपट्टी में पुलिस पर हमला मामले में प्रशासन ने उठाया कड़ा कदम शिवहर : जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के बसंतपट्टी में हुई पुलिस पर हमले के विरुद्ध पुलिस ने 70 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जबकि करीब 300 अज्ञात को भी इस मामले के चिह्नित किया जा रहा है. प्राथमिकी […]
शिवहर : जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के बसंतपट्टी में हुई पुलिस पर हमले के विरुद्ध पुलिस ने 70 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जबकि करीब 300 अज्ञात को भी इस मामले के चिह्नित किया जा रहा है.
प्राथमिकी बीडीओ व थानाध्यक्ष के संयुक्त बयान पर की गयी है. इस मामले में अभियुक्तों पर धारा 307,353 व 120 बी लगाया गया है. वही शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत भी इन पर कार्रवाई की जायेगी. इधर बसंतपट्टी निवासी संदेश पांडेय की पत्नी सीता देवी ने भी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें 19 को आरोपित किया है. प्राथमिकी में 16 घंटे तक मृतक के शव के उसके घर में रखकर उपद्रव करने, तोड़ फोड़, आगजनी व पांच लाख की रंगदारी की मांग करने का आरोप लगाया गया है.
हत्यारोपित की अचल संपत्ति होगी जब्त: एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने कहा कि स्वर्ण व्यवसायी धर्मेंद्र सोनी की हत्या को पुलिस गंभीरता से ले रही है. इसके अनुसंधान से थानाध्यक्ष को मुक्त कर अनुसंधान की जिम्मेवारी पुनि बिरजू पासवान को सौंपी गयी है. अपराधियों को सबक सिखाने के लिए विशेष टीम गठित कर दिया गया है.
टीम पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में काम करेगी. घटना के तीन दिनों के अंदर आरोपी के घर पर कुर्की जब्ती वारंट तामिला किया गया है.जो एक मिसाल है. आरोपी के घर से 41 चल सामानों को जगदीशपुर कोठियां से ट्रेक्टर द्वारा थाना लाया गया है. पुलिस इसके अन्य ठिकानों को भी कुर्क करने की अग्रतर प्रक्रिया में है. एसपी ने कड़े शब्दों में कहा कि अपराधियों के लिए आत्मसमर्पण के अलावे कोई विकल्प नहीं है.
अगर छह माह के अंदर आत्म समर्पण नहीं करते हैं. तो उनके अचल संपत्ति को भी जब्त किया जायेगा. वही पुन: उनके घरों की कुर्की की जायेगी.
15 से पुलिस की नयी योजनाएं: एसपी ने कहा कि 15 अगस्त से पुलिस नई योजनाओं पर भी कार्य करेगी. प्रत्येक थाना में निर्धारित तिथि को शिविर लगाकर अापराधिक घटनाओं के कारणों को सुलझाकर निषेध का प्रयास होगा. प्रत्येक गांव में पुलिस तंत्र से दुश्मनी रखने वालों असामाजिक तत्वों की शिनाख्त, निगरानी व कार्रवाई होगी. सरकारी जमीन पर कब्जा रखने वालों पर स्थानीय पंचायती राज व्यवस्था चलाने वाले एनक्रॉचमेंट ड्राइव पर पूरी सख्ती से जब्ती व मुकदमा होगी. टेंपो, बस स्टैंड पर असामाजिक तत्वों द्वारा दो रुपये व पांच रुपये अवैध उगाही को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाता है. ऐसी स्थिति पर कार्रवाई की जायेगी. तीन पहिया चालक को पुलिस द्वारा विशेष नियंत्रण के तहत व वाहन चलाते वक्त विशेष पहचान का यूनिफार्म पहनना होगा. इसके अतिरिक्त पुलिस कई योजनाओं पर कार्य करेगी. इधर एसपी ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिले में अपराध के ग्राफ में कमी आयी है.
एसपी ने की समीक्षा बैठक
भवन का होगा उद्घाटन: एसपी ने कहा कि शीघ्र निर्माणाधीन भवन का उद्घाटन होगा. पुलिस मुख्यालय इस मामले में संजीदा हो गया है. प्राथमिक अस्पताल, शस्त्रागार, रक्षित कार्यालय,12 एलएस आवास, 12मिनियल आवास, का शीघ्र उद्घाटन होगा. मौके पर एसडीपीओ प्रितीश कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement