19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधि व्यवस्था के अध्ययन को जांच टीम गठित

शिवहर : एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने बताया कि पुलिस बसंतपट्टी कांड को लेकर आत्म मंथन करेगी. इसके लिए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय जगदानंद ठाकुर व एसडीओ अफाक अहमद का एक माह के अंदर प्रतिवेदन देगी. कहा कि भीड़ द्वारा अपराधियों हमला करवाने के अपराधियों की कैसे पहचान किया जाय. कहा कि 16 पुलिस कर्मियों ने […]

शिवहर : एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने बताया कि पुलिस बसंतपट्टी कांड को लेकर आत्म मंथन करेगी. इसके लिए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय जगदानंद ठाकुर व एसडीओ अफाक अहमद का एक माह के अंदर प्रतिवेदन देगी.

कहा कि भीड़ द्वारा अपराधियों हमला करवाने के अपराधियों की कैसे पहचान किया जाय. कहा कि 16 पुलिस कर्मियों ने संयम का परिचय देकर एक बड़ी घटना को बचा लिया है. इसके लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी वीर घायल पुलिस जवानों को प्रशस्ति पत्र एसपी द्वारा दिया जायेगा. साथ ही उनके नाम की अनुशंसा अन्य पुरस्कारों के लिए पुलिस मुख्यालय पटना भेजी जायेगी. ताकि पुलिस के धैर्य का सम्मान किया जा सके.
कहा कि मीडिया के माध्यम से कुछ कागजी नेताओं द्वारा जातिय आधार पर पुलिस को बदनाम करने की साजिश हो रही है. जो खेदजनक है. एसपी ने कहा कि पुलिस पर हमला करने वाले अपराधी तत्वों पर कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष जैसे पदाधिकारियों पर जानलेवा हमला करना, मार्ग अवरुद्ध करना, दूसरे के घर में शव डालकर उसी के घर में संस्कार करने व इससे बचने के लिए तीन लाख रुपये देने के लिए विवश करने वाले तत्वों, पंचायत करने वाले पंचों, भीड़ को उकसाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की मांग जिले के सभी दलों के जिला अध्यक्षों ने एक मीडिया मंच से किया है. जिसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं.
कहा कि लोगों को जनता के बीच में भी ऐसे हमला करने वाले तत्वों की अवहेलना करनी चाहिए. वही भविष्य में इस पर रोक लगाते हुए प्रशासन को काम करने का मौका दें. इधर एसपी ने कहा कि भूमि विवाद में न्यायिक निर्णय व संपत्ति पर दावा हटाने से दुश्मनी जैसे मामलों को चिह्नित कर दोनों पक्षों को थाना बुलाकर भविष्य की घटना को टालने की कोशिश के लिए अगले तीन माह तक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें