नानपुर : बिजली से वंचित सिरसी पंचायत के ग्रामीणों ने बुधवार को जमकर बवाल काटा. वार्ड पंच मुरलीधर यादव के नेतृत्व में सिरसी चौक को पांच घंटे तक जाम कर सांसद रामकुमार शर्मा एवं विधायक डॉ रंजू गीता के विरोध में नारेबाजी की गयी.
Advertisement
बिजली के लिए पांच घंटे तक किया जाम
नानपुर : बिजली से वंचित सिरसी पंचायत के ग्रामीणों ने बुधवार को जमकर बवाल काटा. वार्ड पंच मुरलीधर यादव के नेतृत्व में सिरसी चौक को पांच घंटे तक जाम कर सांसद रामकुमार शर्मा एवं विधायक डॉ रंजू गीता के विरोध में नारेबाजी की गयी. सूचना मिलने पर बीडीओ अभिषेक चंदन, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, समाजसेवी व […]
सूचना मिलने पर बीडीओ अभिषेक चंदन, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, समाजसेवी व मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझा-बूझा कर जाम समाप्त कराया. इस बाबत पूछे जाने पर लोगों ने बताया की लगभग एक महीना से 11 हजार वोल्ट का पोल टूटा हुआ है. इसकी सूचना लाइन मैन कृष्ण कुमार श्रीवास्तव को दी गयी, पर अभी तक पोल को ठीक नहीं किया गया है. जिससे इस भीषण गरमी में ग्रामीणों को बिजली के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
फिर भी ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल रही है.
वहीं ग्रामीणों ने बताया की बिजली के नाम पर लाइन मैन के द्वारा अवैध वसूली की जाती है. सड़क जाम से जहां लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करने के साथ दूसरे रास्ते होकर जाने पर मजबूर होना पड़ा. वहीं जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ देखते हीं देखते गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी. मौके पर मो शाकीर, राजू चौधरी, संजन सिन्हा, संजय साह, राजीव मंडल, धीरज सिंह के अलावा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement