31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुपरी व चोरौत से जायेंगे 10 हजार लोग

तेजस्वी यादव 10 को सीतामढ़ी में सभा को करेंगे संबोधित पुपरी : राजद के युवा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का 10 अगस्त को सीतामढ़ी आगमन व उनके द्वारा गोयनका कॉलेज के परिसर में आयोजित आमसभा को संबोधित करने की तैयारी को लेकर राजद के वरीय नेताओं ने मंगलवार को विभिन्न प्रखंडों का […]

तेजस्वी यादव 10 को सीतामढ़ी में सभा को करेंगे संबोधित

पुपरी : राजद के युवा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का 10 अगस्त को सीतामढ़ी आगमन व उनके द्वारा गोयनका कॉलेज के परिसर में आयोजित आमसभा को संबोधित करने की तैयारी को लेकर राजद के वरीय नेताओं ने मंगलवार को विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर कार्यक्रम की सपुलता को जनसंपर्क किया.
इसी क्रम में पूर्व सांसद सीताराम यादव व विधायक अबु दोजाना ने पुपरी, चोरौत, नानपुर व बोखड़ा प्रखंड का भ्रमण किया व उक्त सभा में आने का न्योता दिया. बाद में स्थानीय कृष्णा कॉम्पलेक्स में कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक की, जिसमें पुपरी व चोरौत से 10 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को उक्त कार्यक्रम में शामिल कराने का निर्णय लिया गया.
बैठक के माध्यम से वक्ताओं ने आम – अवाम से आमसभा में शामिल होने की अपील की. मौके पर प्रदेश सचिव श्रीनाथ राय, पूर्व प्रमुख शरणागत सिंह, पूर्व मुखिया मो. इसरारूल हक पप्पू, मो मुर्तजा, मो अशरफ अली अंजुम, मो निराले, मो गुलाब, मो जूही, गौतम कुमार कक्कड़, मो शादिक हुसैन, मो जफ्फरुला, उपेंद्र राय, सुरेश राय व छोटे राय समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें