10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के आक्रोश में सुलगता रहा शिवहर

विरोध. टायर जला व पिपराही मोड़ पर मृतक का शव रख कर परिजनों व व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन नगर थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी के निलंबन की मांग करते रहे लोग सनहा दर्ज कराने के बाद भी पुलिस द्वारा अग्रतर कार्रवाई नहीं करने का लगा रहे थे आरोप शिवहर : स्वर्ण व्यवसायी धर्मेंद्र सोनी की हत्या […]

विरोध. टायर जला व पिपराही मोड़ पर मृतक का शव रख कर परिजनों व व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन

नगर थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी के निलंबन की मांग करते रहे लोग
सनहा दर्ज कराने के बाद भी पुलिस द्वारा अग्रतर कार्रवाई नहीं करने का लगा रहे थे आरोप
शिवहर : स्वर्ण व्यवसायी धर्मेंद्र सोनी की हत्या के विरोध में मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने एनएच 104 पथ को नगर के पिपराही मोड मुख्य चौक को जाम कर दिया. इस दौरान मृतक के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया .करीब सात घंटे से अधिक समय तक जाम की स्थिति बनी रही. इस दौरान वाहनों का परिचालन नगर में ठप रहा. वहीं व्यावसायिक संघ के आहृवान पर नगर के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. इस दौरान मृतक के परिजन एवं ग्रामीण नगर थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी के निलंबन की मांग कर रहे थे. परिजनों का कहना था कि इस बाबत नगर थाना में सनहा दर्ज कराया गया था.जिसमें अपराधियों द्वारा धमकी देने एवं हत्या कर देने की बात का कही गई थी. वहीं जान माल की सुरक्षा व न्याय की गुहार लगायी गयी थी.किंतु थानाध्यक्ष ने मामले को दबा दिया.
इस पर अग्रेतर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. पूरे मामले में थानाध्यक्ष की भूमिका पर सवाल ग्रामीण खड़ा करते नजर आये. वहीं पुलिस से इसका जवाब मांग रहे थे.जाम के दौरान ग्रामीण थानाध्यक्ष एवं पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाते रहे .सभी थाना अध्यक्ष के निलंबन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे .मौके पर मौजूद एसडीपीओ प्रीतिश कुमार ग्रामीणों एवं मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयत्न करते रहे. किंतु ग्रामीण उनकी बात सुनने को तैयार नहीं दिख रहे थे. एसडीपीओ का कहना है कि आवेदन प्राप्त होने के बाद जांच के बाद थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जाएगी .किंतु ग्रामीण एवं परिजन इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं थे. किंतु इस बीच तेज वर्षा शुरू हो गई, जिसके कारण वर्षा से बचने के लिए भीड़ इधर उधर सेड तलाशने में जुट गयी. काफी मशक्कत के बाद एसडीपीओ के समझाने-बुझाने एवं स्थानीय नेताओं वार्ड सदस्य अमर शंकर प्रसाद उर्फ शेखर पटेल,मोहम्मद हसनैन, त्रिलोकी प्रसाद समेत अन्य गण्यमान्य लोगों की पहल से जाम समाप्त हुआ. इधर एसडीपीओ ने मृतक के परिजन को न्याय दिलाने का भरोसा दिया .तब जाकर मामला शांत हुआ व जाम समाप्त हुआ.इधर आक्रोशित लोगों ने जीरो माईल चौक, समाहरणालय गेट, पिपराही मोड़ समेत अन्य स्थानों पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. पूरे मामले में लोगों का आक्रोश थानाध्यक्ष के विरुद्ध दिखाई दे रहा था. लोगों को इंस्पेक्टर बिरजू पासवान व सीओ युगेश दास भी समझाते देखे गये.बताते चले कि रीम टावर के पास अपराधियों ने उक्त स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारी थी. इस मामले में मृतक के पिता विश्वनाथ सोनी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें जगदीशपुर कोठिया निवासी महेश सिंह समेत तीन को आरोपित किया गया है.
घटना की निंदा के साथ निधन पर शोक संवेदना : शिवहर.भारतीय जनता पार्टी ने स्वर्ण व्यवसाई धर्मेंद्र सोनी की हत्या की निंदा की है .वहीं पुलिस अधीक्षक से अपराधी के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है .जबकि शिवहर के लचर विधि व्यवस्था पर चिंता व्यक्त किया है.
उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी विनय कुमार सिंह ने देते हुए कहा कि निधन पर सांसद रामा देवी ,भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडे, महामंत्री रामकृपाल शर्मा ,अनिल सिंह, शिव शंकर गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार राजू, मीडिया प्रभारी विनय कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडे, डॉक्टर राम बहादुर गुप्ता, शिवलला सिंह, रामकृष्ण, नरेंद्र किशोर मिश्रा, रामचंद्र कुशवाहा, अजीत कुमार, राजीव पांडे, विजय चंद्रवंशी, योगेंद्र गुप्ता, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरज सिंह चौहान ने स्वर्ण व्यवसायी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें