शिवहर : आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता शत्रुघ्न साहु ने कहा कि मृतक के परिजन दर्ज सनहा को गायब कराने की बात कही जा रही है, जिसके आलोक में पुलिस की भूमिका भी जांच के दायरे में है. कहा कि जब से भाजपा की सरकार आयी है. अपराध चरम पर पहुंच गया है. कहा कि आप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व आईजी सुनिल कुमार को पत्र लिखकर घटना में संलिप्त अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग करेगी. उन्होंने मृतक के परिजन को 20 लाख रुपये व सरकारी नौकरी देने की मांग राज्य सरकार से की है.
वहीं, मृतक के परिजन को सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है. इसके पूर्व शिवहर लोक सभा प्रभारी वीर प्रसाद, मोतिहारी के सह संयोजक जीतन पासवान, रमेश पंडित, संजय शास्त्री,नवल साह, लालबाबू साह से साथ श्री साहु ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी है.