पुपरी : स्थानीय गुदरी बजार की जमीन को अतिक्रमित करने वाले दर्जनों लोगों पर प्रशासन का कोई खौफ नहीं है. हद तो यह कि अंचल कार्यालय द्वारा दो-दो बार भेजे गये नोटिस का अतिक्रमणकारियों द्वारा कोई नोटिस नहीं लिया जा रहा है. चाहे कारण जो भी, पर प्रशासनिक अधिकारी भी चुप्पी साध लिये हैं.
इधर, इस मामले को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. लोगों का कहना है कि प्रभाव में आकर प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. यहां बता दें कि कुछ स्थानीय दुकानदारों द्वारा गुदरी बजार की जमीन को अतिक्रमित कर पक्का दुकान व मकान बना लिया गया है, जिसे खाली कराने के लिए अंचल कार्यालय की ओर ऐसे लोगों के विरुद्ध दो बार नोटिस भेज कर अतिक्रमण खाली करने को कहा गया, पर छह माह बीत जाने के बाद भी उनलोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.
इस बाबत सीओ लवकेश कुमार ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को एक बार पुनः एक बार नोटिस भेजा गया है. अगर इस बार बजार के जमीन को उनके द्वारा अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया तो एक महीने के बाद जबरन उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा, जिसमें होने वाला खर्च भी उन्हीं को देना होगा. साथ ही बाद में उक्त जमीन पर विधायक मद से शेड का निर्माण कराया जायेगा. शेड निर्माण का प्रस्ताव डीएम को भेजा जा चुका है.
गुदरी बाजार
दर्जनों दुकानदारों ने बाजार की जमीन पर
कर रखा है अतिक्रमण
अंचल कार्यालय से अतिक्रमणकारियों को भेजा गया है नोटिस