डीइओ के निरीक्षण में शिक्षकों के कार्यशैली की खुली पोल
Advertisement
शिक्षकों के स्कूल आने का नहीं है निर्धारित समय
डीइओ के निरीक्षण में शिक्षकों के कार्यशैली की खुली पोल मामला मध्य विद्यालय चकफतेया कन्या व प्राथमिक विद्यालय बालक से है जुड़ा पुरनहिया : जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद मसलेउद्दीन ने डीपीओ स्थापना व बीइओ के साथ बुधवार को मध्य विद्यालय चकफतेहा कन्या एवं प्राथमिक विद्यालय बालक का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीइओ ने उक्त […]
मामला मध्य विद्यालय चकफतेया कन्या व प्राथमिक विद्यालय बालक से है जुड़ा
पुरनहिया : जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद मसलेउद्दीन ने डीपीओ स्थापना व बीइओ के साथ बुधवार को मध्य विद्यालय चकफतेहा कन्या एवं प्राथमिक विद्यालय बालक का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान डीइओ ने उक्त दोनों विद्यालय में सोमवार को छात्रों द्वारा गुणवत्ता विहीन मध्याह्न भोजन को लेकर किये गये हंगामे एवं जिला प्रशासन से की गयी शिकायत के आलोक में जांच पड़ताल की. वही छात्रों से विद्यालय की व्यवस्था के बारे में पूछा. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों एवं अभिभावकों से भी जानकारी भी ली.
इस दौरान विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष मृत्युंजय साह, सचिव मंजू देवी, वार्ड सदस्य लालबाबू यादव, राजेंद्र मंडल व सुधीर यादव आदि ग्रामीणों ने डीइओ से विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था, मध्याहृन भोजन, शौचालय का अभाव व शिक्षकों को ससमय नहीं आने को लेकर शिकायत दर्ज करायी. ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय की व्यवस्था काफी दयनीय हो चुकी है .
बताया कि दोनों ही विद्यालय में करीब 400 नामांकित छात्र हैं. इन दोनों विद्यालयों का मध्याहृन भोजन एक जगह ही बनाया जा रहा है. जो नियम विरुद्ध है. इतने सारे बच्चों के खाने में मात्र दो किलो आलू की सब्जी बनायी जाती है .दाल बनता ही नहीं है. मध्याह्न भोजन में मीनू का भी पालन नहीं किया जाता है. साथ ही बच्चों को फल भी नहीं दिया जाता है . मध्य विद्यालय होने के बावजूद भी यहां शौचालय की व्यवस्था नहीं है . जिससे खासकर छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. अभिभावकों की शिकायत थी कि शिक्षक समय पर नहीं आते. सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज कर अनुपस्थित हो जाते हैं. बच्चों के पठन पाठन का कोई ख्याल नहीं रख पाते हैं .
इस संबंध में शिकायत दर्ज करने पर विद्यालय प्रधान द्वारा सही जवाब नहीं दिया जाता है. इस बाबत डीइओ से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि शिकायत के आलोक में विद्यालय प्रधान से स्पष्टीकरण की मांग की जाएगी. संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर अग्रेतर एवं आवश्यक कार्रवाई की जाएगी . इसी क्रम में डीइओ ने मध्य विद्यालय बराही मोहन एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अदौरी का भी निरीक्षण किया.
आवश्यक हिदायतें भी दी. मध्य विद्यालय बराही मोहन में कार्यक्रम पदाधिकारी वर्ग कक्ष में पहुंचकर छात्रों से कुछ जानकारी लेते देखे गए . मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कपिल देव तिवारी, बीइओ रविंद्र नाथ सिंह, लिपिक मुकेश कुमार, बीआरपी मध्याह्न अमरेंद्र कुमार एवं सीआरसीसी रामेश्वर जायसवाल मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement