17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात से 20 अगस्त तक होगा कांग्रेस बूथ कमेटी का चुनाव

शिवहर : कांग्रेस के वरीय नेता सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कटियार की देखरेख व जिला अध्यक्ष मो. असद की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक स्थानीय कार्यालय हक मार्केट में आयोजित की गयी. जिसमें कहा गया कि कांग्रेस का संगठनात्मक चुनाव निष्पक्ष कराना है. इसके लिए सात अगस्त से 20 अगस्त तक बूथ […]

शिवहर : कांग्रेस के वरीय नेता सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कटियार की देखरेख व जिला अध्यक्ष मो. असद की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक स्थानीय कार्यालय हक मार्केट में आयोजित की गयी.

जिसमें कहा गया कि कांग्रेस का संगठनात्मक चुनाव निष्पक्ष कराना है. इसके लिए सात अगस्त से 20 अगस्त तक बूथ कमेटी का चुनाव कराया जायेगा. 20 अगस्त के बाद प्रखंड पदाधिकारी का चुनाव होगा तत्पश्चात जिला का चुनाव होगा.बैठक में चुनाव प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गयी. वही वरीय नेताओं द्वारा संगठनात्मक चुनाव को लेकर विस्तार से जानकारी दी गयी .
मेरठ से आये जिला निर्वाची पदाधिकारी संजय कटियार ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन वर्षों का कार्यकाल जीरो है. गरीबी, किसानों ,मजदूरों, छात्रों महिलाओं के लिए कोई भी योजना नहीं बनायी गयी .जबकि जिला अध्यक्ष कांग्रेस के मोहम्मद असद ने बताया कि यह संगठनात्मक चुनाव 2019 के चुनाव में अपना जलवा दिखाएगा. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार में 40 सीट में एनडीए का पता साफ हो जाएगा.
बैठक में जिला कार्यकारिणी के सदस्य सभी प्रखंड अध्यक्ष जिला अध्यक्ष मौजूद रहे .बैठक में मुख्य रूप से ताजपुर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार सिंह, माली पोखिरभंडा पंचायत के मुखिया डोमा साह, कांग्रेस नेता विंदा चौधरी, मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, दिनेश आजाद, रशीद इकबाल, तरियानी के राहुल कुमार सिंह, जफीर आलम, प्रमोद राय, मोहम्मद भोला, मोहम्मद मुर्तजा, कोषाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ,मोहम्मद जाहिद ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. मालूम हो कि जिला कांग्रेस कमेटी शिवहर के संगठनात्मक चुनाव को लेकर मेरठ से जिला निर्वाची पदाधिकारी संजय कटियार को नियुक्त किया गया है. इस बाबत जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद ने शिवहर आगमन पर उनका स्वागत किया. उक्त अवसर पर सीतामढ़ी के कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष विमल शुक्ला भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें