परिहार : प्रखंड के गोड़हारी गांव में विद्युत की सुविधा पहुंचते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी. सैकड़ों वर्ष से ढ़िबरी युग में जीने को विवश व मायूस यहां के लोगों को मानो नयी जिंदगी मिल गयी है.
स्थानीय लोगों का कहना था कि समीप के गांव में पूर्व से ही विद्युत सेवा बहाल हो चुकी थी. इस गांव में उक्त सुविधा नहीं होने से लोग मायूस थे. उन्हें यह विश्वास ही नहीं हो रहा था कि यहां के लोगों को भी बिजली की सुविधा मिल पायेगी, पर पंसस रफी हैदर का अथक प्रयास रंग लाया व ग्रामीणों के सपने साकार हुए.
गांव में लगे ट्रासफार्मर का उद्घाटन राजद के जिला उपाध्यक्ष इदरिश रिजवी, सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर व बीडीओ निरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से किया. बाद में बीडीओ श्री कुमार ने ग्रामीणों से विद्युत उपकरणों का उपयोग सावधानी पूर्वक करने की अपील की. कहा, जरूरत के हिसाब से ही विद्युत खर्च करना चाहिए. मौके पर राकेश मंडल, राकेश पंडित, अरुण सिंह, मनीष कुमार, मंजूर आलम व रामसूरत मंडल समेत अन्य मौजूद थे.