10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झीम नदी पर बनेगा 35 करोड़ की लागत से बराज

सोनबरसा : सोनबरसा समेत आसपास के इलाकों के किसानों के दिन बहुरेंगे. सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द झीम नदी पर 35 करोड़ की लागत से बराज का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. इसके साथ हीं इलाके के सूखे पड़े खेतों तक पानी पहुंचेगा और खेतों की हरियाली लौटेगी. सिंचाई विभाग के अभियंता प्रमुख […]

सोनबरसा : सोनबरसा समेत आसपास के इलाकों के किसानों के दिन बहुरेंगे. सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द झीम नदी पर 35 करोड़ की लागत से बराज का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.

इसके साथ हीं इलाके के सूखे पड़े खेतों तक पानी पहुंचेगा और खेतों की हरियाली लौटेगी. सिंचाई विभाग के अभियंता प्रमुख कइलू साह के निरीक्षण के बाद शुक्रवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बराज निर्माण के लिए सर्वे शुरू कर दिया है.
इस क्रम में शुक्रवार को सिंचाई विभाग की टीम ने सोनबरसा प्रखंड के जयनगर पंचायत के कचहरीपुर व मयुरवा दक्षिणी गांव में पहुंच कर स्थल का निरीक्षण किया. साथ हीं सर्वे किया. बराज निर्माण की राह में पड़ने वाली भूमि को चिन्हित किया. जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता राजीव कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने इलाके का भ्रमण कर विभिन्न बिंदुओं की पड़ताल की और ग्रामीणों से जानकारी ली. इस दौरान सहायक अभियंता ने बताया की जल संसाधन विभाग की टीम नदी व सरेह का सर्वे शुक्रवार को शुरू किया है.
बताया की 35 करोड़ की लागत से बनने वाले बराज से कचहरीपुर, जयनगर, रोहुआ, कोहबरबा, बंदरझुला, मयुरवा दक्षिणी, मुशहरनिया, वीरता, खैरा टोल, खुशनगरी, मढिया व लक्ष्मीपुर गांव में 50 हजार हैक्टेयर जमीन का पटवन आसान हो जायेगा.
बताया की बराज में पडने वाले जमीन का अधिग्रहण कर किसानों को मुआवजे का भुगतान किया जायेगा.
बताते चले की 17 मई को जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख राम पुकार रंजन, अधीक्षण अभियंता ब्रज किशोर रजक, सतिश चंद्र, मुख्य अभियंता कईलु साह, एसडीओ अर्जुन प्रसाद सिंह व कार्यपालक अभियंता तिरहुत प्रमंडल उत्तम ठाकुर ने पिपरा परसाईन पंचायत के पकडिया गांव के पास निरीक्षण किया था. मौके पर कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार, जीतन बैठा, पूर्व मुखिया विनोद राय, रामचंद्र राय, अमीन राज देव सिंह व राम पुकार राय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें