शिवहर : जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित डुमरी मदरसा से धनहारा गांव होकर जहांगीरपुर गांव के पास एनएच 104 पथ में मिलने वाली सड़क में धनहारा गांव के पास जलजमाव व कीचड़ से आवागमन ठप हो गया है.
Advertisement
सड़क पर जलजमाव से आवागमन ठप
शिवहर : जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित डुमरी मदरसा से धनहारा गांव होकर जहांगीरपुर गांव के पास एनएच 104 पथ में मिलने वाली सड़क में धनहारा गांव के पास जलजमाव व कीचड़ से आवागमन ठप हो गया है. ग्रामीण इंद्रदेव राय व अभिराम पांडेय के घर के पास करीब दौ सौ फीट में जलजमाव […]
ग्रामीण इंद्रदेव राय व अभिराम पांडेय के घर के पास करीब दौ सौ फीट में जलजमाव व कीचड़ की स्थिति है. जिसको लेकर आवागमन पूरी तरह प्रभावित है. इस पथ में उक्त स्थान पर चार चक्का वाहन का भी कीचड़ में फंसना लगभग तय है. किंतु त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि व प्रशासनिक अनदेखी से इस सड़क पर ईंट का एक टुकड़ा भी नहीं डाला जा रहा है. जिससे कि आवागमन बहाल हो सके. इसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
ग्रामीण इंद्रा देवी, रेणु देवी, जितेंद्र झा, किशोरी झा, ब्रज किशोर झा ने बताया कि करीब 6 वर्ष पहले डुमरी मदरसा ने जहांगीरपुर एनएच 104 पथ तक मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत कार्य कराया गया. उसके बाद गुणवत्ता विहीन इस सड़क पर नाली के अभाव में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो लगी.
हालत है कि हल्की वर्षा में इस पथ में धरहारा गांव के पास आवागमन की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जिससे होकर पैदल यात्री का भी चलना मुश्किल हो जाता है. इस मामले में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि की अनदेखी बरकरार है. जबकि प्रशासन का कोई मुलाजिम इसकी सुधि लेने को तैयार नहीं दिख रहा है. ऐसे में आवागमन की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण हलकान हैं.
मिलेगी निजात
इस बाबत पूछ जाने पर बीडीओ अरूण कुमार ने कहा कि सड़क की स्थिति उनके संज्ञान में है. संबंधित पंचायत सचिव को सड़क पर वैकल्पिक व्यवस्था कर आवागमन बहाल करने का निर्देश दिया गया है. कहा कि वे स्वयं इस पर नजर रखकर आवागमन बहाल करा देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement