17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 जून को मनायी जायेगी गोशाला की 125वीं वर्षगांठ

पुपरी : अनुमंडल मुख्यालय स्थित श्री चितरंजन गोशाला प्रांगण में गुरुवार को योग प्रेमियों व प्रबंधन कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक विशेष सहयोगी महात्मा सियारघुनंदन शहरण की अध्यक्षता में हुई. इसमें 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोशाला के 125 वां वर्षगांठ पर वृहत रुप से योग शिविर आयोजन करने पर विचार- विमर्श […]

पुपरी : अनुमंडल मुख्यालय स्थित श्री चितरंजन गोशाला प्रांगण में गुरुवार को योग प्रेमियों व प्रबंधन कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक विशेष सहयोगी महात्मा सियारघुनंदन शहरण की अध्यक्षता में हुई.

इसमें 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोशाला के 125 वां वर्षगांठ पर वृहत रुप से योग शिविर आयोजन करने पर विचार- विमर्श करते हुए कार्यक्रम की रुप-रेखा तैयार की गयी. तय हुआ कि योजनाबद्ध तरीके से क्षेत्र के सभी सम्मानित योग शिक्षकों से सहयोग का आग्रह किया जायेगा. योजना अनुसार, पुपरी क्षेत्र के सभी प्रशासनिक अधिकारियों, डॉक्टरों, बार एसोसिएशन के सदस्यों, शैक्षणिक संस्थानों, खेलकूद के क्षेत्र में कार्यरत राजबाग युवा संस्थान के सदस्यों व प्रबुद्ध नागरिकों को आमंत्रित किया जायेगा. कार्यक्रम के दो दिन पूर्व से पुपरी क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार-प्रसार कराया जायेगा.
बताया गया कि सुबह 5:30 बजे योग शिविर का आयोजन होना है. बैठक में उपस्थित जगजननी ह्यूमीनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष रणजीत कुमार मुन्ना ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसडीओ व डीएसपी मौजूद रहेंगे. अंतिम तैयारी बैठक 16 जून को शाम पांच बजे गौशाला परिसर में होगी. मौके पर गोशाला कमेटी के सचिव केदार प्रसाद, शिक्षाविद् राज कुमार जोशी, भाजपा नेता सुनील नायक, अधिवक्ता अंजनी कुमार सिंह, जिला भाजयुमो के उपाध्यक्ष मानस जालान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें