नानपुर : प्रखंड के बहेड़ा जाहिदपुर में पूर्व पंचायत सेवक के द्वारा वर्तमान पंचायत सचिव विजय पासवान को कबीर अंत्येष्टि के साथ पूर्ण प्रभार नहीं देने का मामला प्रकाश में आया हैं.
पंचायत के मुखिया ललित दास ने बीडीओ को आवेदन देकर इसकी शिकायत की हैं. आवेदन में बताया हैं की वर्ष 2011 से वर्ष 2016 तक बहेड़ा जाहिदपुर पंचायत में मो मुस्ताक अहमद पंचायत सचिव के पद पर तैनात थे. एक साल पूर्व मो मुस्ताक अहमद का अन्यत्र तबादला हो गया. वहीं उनकी जगह पंचायत सचिव के पद पर विजय पासवान की तैनाती हुई. लेकिन अब तक विजय पासवान को पूर्ण प्रभार नहीं मिल सका हैं.