21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

कार्रवाई . फतहपुर गांव में पुलिस ने की छापेमारी, कारोबािरयों में हड़कंप शिवहर : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फतहपुर गांव में छापामारी कर 134 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. सोमवार को नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने बताया […]

कार्रवाई . फतहपुर गांव में पुलिस ने की छापेमारी, कारोबािरयों में हड़कंप

शिवहर : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फतहपुर गांव में छापामारी कर 134 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है.
सोमवार को नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर पंचायत वार्ड नंबर 14 फतहपुर निवासी फौजी सहनी के घर से 134 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. इस मामले में कारोबारी फौजी सहनी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि सहयोगी आमोद पांडे भागने में सफल रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
उन्होंने कहा की जिस घर से शराब बरामद की गयी है .उस घर को राज्यसात करने की कार्रवाई भी की जाएगी. मौके पर एसडीपीओ प्रितीश कुमार, थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी, अनि दयानंद साह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. मालूम हो कि एसपी के निर्देश पर जिले को शराब मुक्त व नशा मुक्त करने को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जिले में छापेमारी अभियान भी जारी है.
गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. बताते चलें कि शराब मामले में अभियुक्त के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल हो रही है.
सौंफी के साथ कारोबारी समेत तीन गिरफ्तार : बैरगनिया/सुरसंड . स्थानीय थाने की पुलिस ने शराब के एक कारोबारी व शराब के नशे में धुत एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि नगर के सिंदुरिया गांव में छापेमारी कर आशोगी निवासी महेश साह को 10 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, शराब के नशे में हंगामा कर रहे मुसाचक गांव निवासी अनीस देवान को भी उसी स्थान से गिरफ्तार किया गया गया.
दोनों को आवश्यक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इधर, सुरसंड थाना क्षेत्र के भिट्ठा ओपी पुलिस ने भिट्ठामोड़ बस स्टैंड के समीप से शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ओपी प्रभारी मिहिर कुमार ने बताया कि आरोपित मो अब्बास पुपरी थाना क्षेत्र के चोरौत ओपी क्षेत्र अंतर्गत यदुपट्टी गांव का रहनेवाला है.
55 बोतल नेपाली शराब बरामद : सुप्पी. स्थानीय सहायक थाना पुलिस ने सोमवार को रमनगरा गांव से लावारिस अवस्था में पड़े 55 बोतल सौंफी शराब बरामद की है. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि कारोबारी की पहचान गम्हरिया निवासी साजन कुमार के रूप में की गयी है. हालांकि अब तक कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
एक पियक्कड़ गिरफ्तार : परिहार. थाना क्षेत्र के बराही गांव निवासी विमलेश मंडल को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. जिसे मेडिकल कराने के बाद न्यायिक हिरासत भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें