कार्यक्रम . भावी पीढ़ी को बुराइयों से बचाने का अभियान है ओडीएफ : जिलाधिकारी
Advertisement
पचरा निमाही व बेरबास ओडीएफ घोषित
कार्यक्रम . भावी पीढ़ी को बुराइयों से बचाने का अभियान है ओडीएफ : जिलाधिकारी पुपरी : स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुक्रवार को आवपुर दक्षिणी पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया. इससे पूर्व स्थानीय मुखिया महफूज आलम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर स्थानीय विधायक सैयद […]
पुपरी : स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुक्रवार को आवपुर दक्षिणी पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया. इससे पूर्व स्थानीय मुखिया महफूज आलम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर स्थानीय विधायक सैयद अबु दोजाना ने लोगों को परेशानियों से अवगत कराते हुए खुले में शौच न करने की अपील की. साथ ही जल्द से जल्द अपने अपने घरों में शौचालय बनवाने की सलाह दी. डीएम के प्रयास व लोगों के जागरूकता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों की जागरूकता इसी प्रकार रहीं तो शीघ्र पूरा जिला ओडीएफ घोषित हो जायेगा.
डीएम राजीव रौशन ने कहा कि खुले में शौच का अभियान सिर्फ साफ- सफाई का नहीं, बल्कि आनेवाले पीढ़ी को बुराइयों से बचाने का अभियान है, इसमें अवश्य अपनी सहभागिता सुनिश्चित करायें. सोच में बदलाव लाने की जरूरत बताते हुए डीएम ने कहा कि जिस पंचायत को ओडीएफ घोषित किया जा रहा है, उसका जांच के बाद हीं भुगतान होगा.
उन्होंने महात्मा गांधी के सपने व देश से बुराइयों को मिटाने की बात पर जोर दिया. इससे पूर्व मंचासीन अतिथियों को चादर व पाग से सम्मानित किया गया. मौके पर एसडीओ किशोर कुमार, बीडीओ नीरज कुमार रंजन, जिला समन्वयक प्रदीप कुमार, बीइओ नितेश्वर महतो, शादिक हुसैन, घनश्याम पाठक व वाशिम फैज समेत अन्य मौजूद थे.
विशनपुर गोनाही पंचायत बना ओडीएफ : सोनबरसा. सोनबरसा प्रखंड का विशनपुर गोनाही पंचायत रविवार को ओडीएफ घोषित हो गया. पंचायत में आयोजित समारोह में मुखिया कामिनी देवी ने इसका विधिवत एलान किया. बीडीओ कामनी देवी, सीओ सत्येंद्र कुमार दत्त, जिला पार्षद संजय कुमार, पंचायत के मुखिया नगीना देवी, मुखिया पति बिंदु राय, मढिया मुखिया पति वीरेंद्र कुमार व अन्य जनप्रतिनिधि तथा पदाधिकारियों के साथ आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित कर किया.
बाजपट्टी : प्रखंड के पचरा निमाही पंचायत भवन में स्थानीय मुखिया उमा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक व जिला पार्षद, मुखिया उमा शंकर प्रसाद, सीडीपीओ सुधा कुमारी, प्रखंड समन्वयक आशुतोष आनंद, पीओ रणजीत कुमार, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण राय, प्रखंड जदयू अध्यक्ष चंदन प्रसाद, बसहा के पूर्व मुखिया रास बिहारी राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
विधायक श्रीमती गीता ने लोगों को खुले में शौच न करने की नसीहत देते हुए साफ-सफाई बनाने रखने की अपील की. वहीं मंच का संचलन करते हुए जिला पार्षद चंद्रजीत यादव ने लोगों को खुले में शौच न करने की शपथ दिलायी. मौके पर किसान सलाहकार संजय कुमार, प्रेरक रमेश सिंह व राम बालक उर्फ़ बिट्टू, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जीविका दीदी व पंचायत समिति सदस्य समेत अन्य लोग मौजूद थे.
लोगों को किया गया जागरूक
भासर मच्छहा उत्तरी ओडीएफ घोषित: सीतामढ़ी . डुमरा प्रखंड के भासर मच्छहा उत्तरी व बेरबास पंचायत को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया. भारस मच्छहा उत्तरी पंचायत के मुखिया रवि किशोर सिंह व बेरबास पंचायत की मुखिया रितू देवी की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन कर पंचायत को खुले में शौच से मुक्त रखने का संकल्प दिलाया गया. मौके पर बीडीओ संजय सिन्हा ने गंदगी से होने वाले बीमारियों के बारे में लोगों को जानकारी दी. कहा कि अपने-अपने घर व आंगन को नियमित रूप से साफ-सफाई करे. ताकि गंदगी से होने वाली बीमारियों से बच्चों को बचाया जा सके. मौके पर सीओ संतोष कुमार, जीपीएस अजय कुमार चौबे, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ रामगोपाल, प्रखंड समन्वयक जहांगीर आलम समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement