19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूलों में 23 से 27 जून तक मनेगा स्वागत सप्ताह, बच्चों का होगा अभिनंदन

Sasaram News.गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल लौट रहे बच्चों के लिए शिक्षा विभाग ने खास तैयारी की है. जिले के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 23 से 27 जून 2025 तक स्वागत सप्ताह मनाया जायेगा.

हर दिन अलग थीम पर होंगे आयोजन, होमवर्क में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले होंगे सम्मानित

सासाराम ऑफिस.

गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल लौट रहे बच्चों के लिए शिक्षा विभाग ने खास तैयारी की है. जिले के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 23 से 27 जून 2025 तक स्वागत सप्ताह मनाया जाएगा. निदेशक प्राथमिक शिक्षा साहिला ने इस बाबत आदेश जारी करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं. इस सप्ताह का उद्देश्य बच्चों को छुट्टियों के बाद स्कूल वातावरण से सहजता से जोड़ना है. इस दौरान हर दिन एक विशिष्ट थीम के तहत गतिविधियां होंगी, जो बच्चों में उत्साह भरेंगी. पहला दिन गर्मी छुट्टी एक्सप्रेस के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें बच्चे अपने अनुभव साझा करेंगे. दूसरे दिन गृहकार्य एक्सप्रेस में हॉलिडे होमवर्क का मूल्यांकन कर श्रेष्ठ बच्चों को सम्मानित किया जाएगा. तीसरे दिन गणित एक्सप्रेस के तहत सरल और रोचक तरीकों से गणित कराया जाएगा. चौथे दिन रीडिंग एक्सप्रेस में हिंदी पाठ की सामूहिक रीडिंग कराई जाएगी. अंतिम दिन स्वागत सप्ताह एक्सप्रेस के रूप में चयनित छात्रों को बैच पहनाकर सम्मानित किया जाएगा. शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रत्येक सुबह एक घंटा पहले स्कूल पहुंचकर लाउडस्पीकर से प्रेरणादायक गीत बजाएं व गेट पर खड़े होकर बच्चों का अभिनंदन करें जैसे तिलक लगाकर, हाथ मिलाकर या नमस्ते, आपका स्वागत है कहकर. चेतना सत्र में हर दिन प्रेरक भाषण, कविता वाचन, कहानी या किसी महान व्यक्ति का जीवन-परिचय साझा किया जाएगा.

इस कार्यक्रम में हाल ही में योगदान देने वाले नए शिक्षकों का भी स्कूल स्तर पर स्वागत किया जाएगा. जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी बीईओ को निर्देश दिया है कि वे इस आयोजन को रचनात्मक और सकारात्मक वातावरण में संपन्न कराएं. आयोजन से जुड़े फोटो, वीडियो और दस्तावेज जिला स्तर पर संकलित कर शिक्षा विभाग को भेजे जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह कदम बच्चों में स्कूल के प्रति आकर्षण और उपस्थिति बढ़ाने की दिशा में अहम साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel