22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंद्रपुरी बराज से सभी मुख्य नहरों में छोड़ा जा रहा है पानी

Sasaram News.खरीफ सीजन को लेकर इंद्रपुरी बराज से सभी मुख्य नहरों में पानी छोड़ा जा रहा है. रिहंद जलाशय से 4665 क्यूसेक व बाणसागर जलाशय से 529 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.

इंद्रपुरी बराज पर अभी 8742 क्यूसेक पानी उपलब्ध, पिछले साल से अधिक

रिहंद और बाणसागर से भी छोड़ा गया पानी

इंद्रपुरी.

खरीफ सीजन को लेकर इंद्रपुरी बराज से सभी मुख्य नहरों में पानी छोड़ा जा रहा है. रिहंद जलाशय से 4665 क्यूसेक व बाणसागर जलाशय से 529 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे बराज पर 8742 क्यूसेक पानी उपलब्ध रहा. अधिक से अधिक नहरों में पानी प्रवाहित कराने के लिए बराज से सोन नदी में जलस्राव शून्य कर दिया गया है. सभी मुख्य नहरों में पानी टेल इंड तक पहुंच रहा है. वहीं पिछले साल 17 जून को बराज पर 6342 क्यूसेक पानी उपलब्ध था. इस साल पिछले साल से ज्यादा पानी बराज पर है. आयोजन व मॉनिटरिंग प्रमंडल डेहरी के कार्यपालक अभियंता भारती रानी ने बताया कि बराज से सभी नहरों में पानी दिया जा रहा है. बाणसागर से दोपहर में 529 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. वहीं रिहंद जलाशय से 4665 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. सभी मुख्य नहरों में पानी टेल इन तक पहुंच गया है. मुख्य अभियंता परिक्षेत्राधीन सभी प्रमंडलों में जो लख के सभी गेटों को खोलकर रखा जाये. ताकि टेल इंड तक जलस्राव प्रवाहित किया जा सके. रिहंद व बाणसागर जलाशय में अभियंता को प्रतिनियुक्त किया गया है, ताकि सुचारू रूप से नहरों में जलस्राव प्रवाहित किया जा सके. वर्तमान बराज पर 8742 क्यूसेक पानी उपलब्ध है. बराज पर पानी का लेवल 354.1फीट है.

कहां कितना पानी पहुंच रहा है

यहां से पूर्वी नहर में 2515, क्यूसेक,पश्चिमी संयोजक नहर में 5016 क्यूसेक, पश्चिमी समानांतर संयोजक नहर में 1211 क्यूसेक, पश्चिमी सोन उच्चस्तरीय नहर में 1086 क्यूसेक, पश्चिमी मुख्य (डेहरी फांल) में 4897 क्यूसेक, पश्चिमी मुख्य नहर ( अकोढ़ीगोला) में 2815 क्यूसेक, आरा मुख्य नहर में 2313 क्यूसेक, डुमरांव शाखा नहर में 441 क्यूसेक, बिहिया शाखा नहर में 248 क्यूसेक, कोइलवर वितरणी 50 क्यूसेक, बक्सर शाखा नहर में 765 क्यूसेक, चौसा शाखा नहर में 858 क्यूसेक, भोजपुर वितरणी में 190 क्यूसेक, गारा चौबे शाखा नहर में 621 क्यूसेक, करहगर वितरणी में 299 क्यूसेक पानी प्रवाहित किया जा रहा है. इसमें आरा मुख्य नहर, गारा चौबे शाखा नहर, करहगर वितरणी, बक्सर शाखा नहर में टेल इंड तक पानी पहुंच रहा है. चौसा शाखा नहर में 62 किलोमीटर में 53 किलोमीटर पहुंचा है. भोजपुर वितरणी में 51 किलोमीटर में से 43 किलोमीटर पानी पहुंचा है.वहीं बिहिया शाखा नहर में 41 किलोमीटर पहुंचा है.

पिछले साल 17 जून को रिहंद जलाशय से 6744 क्यूसेक व वाणसागर जलाशय 5548 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. बराज पर 6342 क्यूसेक पानी उपलब्ध था. बराज से पूर्वी संयोजक नहर में 1779 क्यूसेक, पश्चिमी संयोजक नहर में 3511 क्यूसेक व पश्चिमी सामानांतर संयोजक नहर में 1192 क्यूसेक पानी छोड़ गया था. पिछले साल से कहीं बेहतर स्थिति पानी को लेकर इस बार बराज पर है.बराज से अधिक से अधिक नहरों में पानी प्रवाहित कर सोन नदी में जलस्राव को शून्य कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel