दिनारा.
स्थानीय बाजार दिनारा बरांव रोड स्थित एक राइस मिल से शनिवार को सुबह आठ बजे गेहूं चोरी करते चोरों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि इस संबंध में मिल मालिक कुंड निवासी डोमन साह के पुत्र शिवजी साह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें नटवार थाना अंतर्गत राजपुर निवासी स्व. संत चौधरी के पुत्र जितेंद्र चौधरी, अरुण चौधरी, स्व. रामाधार सिंह के पुत्र हरेंद्र सिंह व बंधू चौधरी के पुत्र सुरेंद्र सिंह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं पुलिस ने मौके से ऑटो में लदे चार बोरा गेहूं को बरामद करने के बाद ऑटो को जब्त कर लिया. सभी को गिरफ्तार कर 290/25 कांड संख्या दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

