19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना ढंके गुजर रहे कचरा लदे वाहन, सड़क पर फैल रही गंदगी

Sasaram News.

एनएचटूसी मार्ग पर जगह-जगह सूखा व गीला कचरा गिर रहा है

इंद्रपुरी.

डेहरी शहर से सुबह में कचरा उठाकर तिरपाल से बिना ढके वाहनों के ले जाने से एनएचटूसी मार्ग पर जगह-जगह सूखा व गीला कचरा गिर जा रहा है. जिससे सड़क पर गंदगी और बदबू फैल रही है. ऐसे में आसपास से गुजरने वाले लोगों को सड़ांध बदबू व कचरे के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.बाइक चालकों के शरीर पर कचरा के पॉलीथीन व गंदे कपड़े उड़कर पड़ जाने से परेशानी हो रही हैं. स्थानीय निवासी आनंद पांडेय, विनय पांडेय, श्रवण गुप्ता, सुमंत शर्मा आदि ने बताया कि डेहरी शहर से कचरा उठाकर रोज बिना ढके कचरा लदे वाहन ले जाते हैं. इससे सड़क पर कचरा गिर जाता है. जबकि इस रास्ते से लोग पूजा पाठ करने मंदिर जाते हैं. जिन्हें गंदगी से होकर मंदिर पूजा करने के लिए जाना पड़ता है, जिससे उनकी आस्था को भी ठेंस पहुंचती है.

कचरा डपिंग साइट पर ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं होने से फैल रहे मच्छर

कचरा डपिंग साइट शंकरपुर बडीहा में ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं होने से मच्छर- मक्खियों की संख्या आसपास के गांवों में बढ़ गयी है. जबकि ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने के लिए नगर पर्षद कार्यालय में एक साल पहले आवेदन दिया गया है. लेकिन, अब तक ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव नहीं हुआ है. स्थिति यथावत बनी हुई है. जबकि शहर में ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाता है.

क्या कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में नगर पर्षद डेहरी के स्वच्छता पदाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि सफाई कार्यरत एजेंसी को मौखिक रूप से चेतावनी दी गयी है. नहीं अनुपालन की स्थिति में अर्थदंड लगाया जायेगा. वहीं कचरा डपिंग साइट पर ब्लीचिंग पाउडर मुख्यत बरसात में छिड़काव कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel