मौते की अफवाह से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को दो घंटे किया जाम, प्रशासन की पहल पर हटाया फोटो-6- आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते पुलिस के पदाधिकारी प्रतिनिधि, अकबरपुर रोहतास थाना क्षेत्र के तुंबा ग्राम में डेहरी- अकबरपुर पथ पर गुरुवार को अहले सुबह अज्ञात वाहन ने सफाईकर्मी राम इकबाल उम्र करीब 40 वर्ष ग्राम को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल को प्राइवेट अस्पताल डेहरी में भर्ती कराया गया. इधर उनकी मौत की खबर की अफवाह उड़ने के बाद ग्रामीण सड़क पर उतर गये और सड़क को पूरी तरह से बाधित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही रोहतास थानाध्यक्ष निकुंज भूषण, प्रखंड विकास पदाधिकारी ऋषिकेश कुमार, अंचलाधिकारी सुश्री कुमारी दलबल के साथ पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल व्यक्ति को बीस हजार रुपये की राशि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इलाज के लिए दी है. साथ ही अस्पताल तक इलाज के लिए ले गये. थानाध्यक्ष ने कहा कि घायल व्यक्ति तुंबा पंचायत में सफाई कर्मी है और वह प्राइवेट ही सही मगर प्रखंड कार्यालय के कामगार हैं, जिसकी वजह से उनकी इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है और वह बिल्कुल अब ठीक हैं. इधर, स्थानीय प्रतिनिधि की मदद से जाम में फंसे सभी स्कूली बसों को पहले पार कराया गया और जाम को हटाकर सुचारू रूप से सड़क को चालू किया गया है. इस मौके पर मुखिया वीरेंद्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार यादव, एसआइ वीरेंद्र यादव और जिला बल बड़ी संख्या में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

