नासरीगंज.
पंचायत उप चुनाव को लेकर धनाव पंचायत के वार्ड दो के पंच व डिहरी पंचायत के वार्ड आठ के वार्ड सदस्य पद को लेकर एक-एक प्रत्याशियों ने गुरुवार को नामांकन किया. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मो. नौशाद आलम सिद्दीकी ने बताया कि धनाव वार्ड दो के पंच पद के लिए मेहरून निशा ने व डिहरी पंचायत के वार्ड आठ के वार्ड सदस्य पद के लिए राबिया खातून ने नामांकन किया है. शनिवार को नामांकन का अंतिम दिन है. अंतिम दिन कोई नामांकन नहीं होता है तो दोनों पदों के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

