दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन फोटो-1- विजेता टीम के साथ आयोजक मंडल. प्रतिनिधि, कोचस नेहरु युवा केंद्र के माई भारत, रोहतास के तत्वावधान में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, बलथरी के प्रांगण में रविवार की देर शाम दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कबड्डी मुकाबले में संझौली प्रखंड की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोचस प्रखंड को हराकर जीत दर्ज की. वहीं, फुटबॉल में माती (करगहर) और लंबी दौड़ मुकाबले में बलथरी (कोचस) के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न खेल के खिलाड़ियों ने टीम भावना, साहस और बेहतरीन खेल कौशल का परिचय दिया. मौके पर उपस्थित जिला युवा अधिकारी माई भारत, रोहतास कोमल निगम ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी़ कोमल निगम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियां आज खेल के क्षेत्र में भी जिले और राज्य का नाम रोशन कर रही हैं. यह जीत अन्य बालिकाओं के लिए प्रेरणा बनेगी और खेलों के प्रति उनकी रुचि को और बढ़ायेगी. अब बेटियों को आगे भी खेलने का मौका मिलेगा. इसके बाद अतिथियों ने सफल प्रतिभागियों को सम्मानित व पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का संचालन लोकेश पांडेय व अनुराग पांडेय ने किया. मौके पर प्रधानाचार्य संतोष कुमार,एएसओ चंदेश्वर पांडेय, अनुपम कुमार, सोनू कुमार, विश्वजीत कुमार,नैन्सी कुमारी, नवल किशोर कुमार, प्रांजल मिश्रा, मृत्युंजय पांडेय, उमाकांत सिंह सहित अन्य कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

