संझौली.
थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर 12 बजे रिशु नामक युवक का अपहरण का हुआ था. हालांकि, अपहृत युवक को पुलिस ने सात घंटे के अंदर शाम सात बजे बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. परिजनों ने दो नामजद युवक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने अपहरण के मामले में आरोपित राहुल कुमार उर्फ अरविंद कुमार व लाल बाबू कुमार सिंह को छुलकार गांव से गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया़ अपहरण से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहराई से जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

