Ritesh Pandey: प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को बड़ा झटका लगा है. बिहार चुनाव में पार्टी के लिए मैदान में उतरे भोजपुरी गायक और नेता रितेश पांडेय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.
रितेश पांडेय ने लिखा कि एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते उन्होंने जनसुराज से जुड़कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया. चुनाव के नतीजे उनके पक्ष में नहीं रहे. इसके बावजूद उन्हें कोई अफसोस नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया.
रितेश पांडेय ने लिखा भावुक पोस्ट
उन्होंने जनता का आभार जताते हुए भावुक पोस्ट लिखा. रितेश ने कहा कि वह एक साधारण किसान परिवार से आते हैं. जनता ने उन्हें प्यार और सम्मान दिया. इसी समर्थन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया. लेकिन किसी राजनीतिक दल का सक्रिय सदस्य बनकर काम करना बेहद मुश्किल है. इसी वजह से उन्होंने जनसुराज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला लिया है.
रितेश पांडेय ने कम शब्दों में अपनी बात रखने की कोशिश की. उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग उनके फैसले को समझेंगे.
करगहर से चुनाव लड़े थे भोजपुरी स्टार
बता दें कि रितेश पांडेय ने करगहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. चुनाव के दौरान वह प्रशांत किशोर के साथ लगातार एक्टिव नजर आ रहे थे. रैलियों और जनसंपर्क कार्यक्रमों में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
चुनाव हारने के बाद अब रितेश पांडेय ने राजनीति से दूरी बनाने का फैसला किया है. उनका कहना है कि वह आगे भी जनता की सेवा करेंगे. लेकिन किसी दल से जुड़कर नहीं.
खेसारी लाल यादव ने भी राजनीति से किया किनारा
गौर करने वाली बात है कि भोजपुरी इंडस्ट्री से राजनीति में आए कलाकारों का मोहभंग लगातार हो रहा है. इससे पहले भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने भी राजनीति से किनारा कर लिया था. खेसारी लाल छपरा से राजद की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे थे. उन्हें भी करारी हार मिली थी.
हार के बाद खेसारी लाल ने कहा था कि राजनीति उनके लिए नहीं बनी है. अब रितेश पांडेय का इस्तीफा भी इसी कड़ी में देखा जा रहा है. जनसुराज पार्टी के लिए इसे बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है.
Also Read: नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा की डेट फाइनल, पूरे बिहार का दौरा कर कामकाज की जमीनी हकीकत देखेंगे सीएम

