फोटो-7- पुलिस की गिरफ्त में आरोपित महिलाएं. प्रतिनिधि, नोखा पुलिस ने महिलाओं को झांसा देकर गहना चुराने करने वाले गिरोह का उद्भेदन करते हुए तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. बीते दिनों नोखा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी बिहारी पासी की पत्नी कांति देवी ने नोखा थाने में हजारों रुपये मूल्य के गहने ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कांति देवी ने कहा था कि तीन अज्ञात महिलाओं ने रोल्ड गोल्ड की कान की बाली व सिकरी (चेन) से सोने का टॉप व चांदी की सिकरी बदलकर ठगी कर रफूचक्कर हो गयीं. बाद में कांति देवी को ठगी होने का अहसास हुआ़ इसके बाद उसने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी़ इसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि मामले में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार महिलाओं में नोखा थाना क्षेत्र के नोखा निवासी विश्वकर्मा डोम की पत्नी लक्ष्मी देवी, लड्डू डोम की पत्नी सरिता देवी, गोविंदा डोम की पत्नी पूजा देवी शामिल हैं. ये महिलाएं नकली गहने से असली गहनों की ठगी व चोरी का काम किया करती थीं. गिरफ्तार महिलाओं को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि नकली रोल्ड गोल्ड के कान के बाली व सिकरी से सोने के टप व चांदी के सिकरी बदलकर चोरी करने के आरोप में तीनों महिलाओं पर कांड दर्ज है. थानाध्यक्ष द्वारा लोगों से खासकर महिलाओं से ऐसे प्रलोभन के चक्कर में नहीं आने की सलाह भी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

