प्रतिनिधि, नासरीगंज डेहरी-बिक्रमगंज मुख्य पथ पर सोमवार को थाना क्षेत्र के भरकोल के पास पिकअप ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गये. तीनों बाइक सवार नगर पंचायत नासरीगंज के बड़ी बाजार निवासी 18 वर्षीय दीपक कुमार, 18 वर्षीय दीपू कुमार व 28 वर्षीय अजय कुमार हैं. घायल तीनों बाइक सवार को एक एक राहगीर ने अपनी कार से नासरीगंज पीएचसी पहुंचाया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद 18 वर्षीय दीपू कुमार व दीपक कुमार को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर डायल 112 व नासरीगंज गश्ती की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. वहीं, पिकअप की तलाश शुरू की. हालांकि, सुनसान का फायदा उठाकर पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार डेहरी के तरफ से नासरीगंज अपने गांव आ रहे थे. तभी नासरीगंज के तरफ से डेहरी की तरफ जा रहे पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार तीनों घायल हो गये. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि घायल के परिजनों के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया हैं. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

