कोचस.
थाना क्षेत्र के लहेरी पुल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-319 पर सोमवार की दोपहर सड़क क्रॉस करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया. लोगों के सहयोग से युवक को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया. चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार ने बताया कि घायल युवक की पहचान तेतरियां गांव निवासी किशन कुमार के रूप में की गयी. उन्होंने बताया कि युवक के सिर व पैर के दाहिने हिस्से में गंभीर चोटें होने की वजह से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया. हालांकि, युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

