करगहर.
बडहरी बजार में सोमवार की रात एक घर में घुसकर चोरी कर रहे एक चोर को गृहस्वामी ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस बारे में बडहरी थानाध्यक्ष विश्वजीत ने बताया कि उबधी गांव निवासी श्यामलाल पासवान का 22 वर्षीय बेटा रुदल पासवान उर्फ रुद्र कुमार बड़हरी निवासी मंगरु पासवान के घर में देर रात प्रवेश कर घर में रखे सामानों की चोरी करने लगा. इस बीच गृहस्वामी की नींद खुली और उसने चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को कब्जे लेकर थाने ले आयी. जहां प्राथमिकी दर्ज कर पकड़े गये चोर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

