दिनारा.
थाना में नये थानाध्यक्ष के पद पर 67 वीं बैच के प्रशिक्षु डीएसपी समीर कुमार सिंह ने शुक्रवार को योगदान किया. उन्होंने पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए कहा कि दिनारा में मादक पदार्थ के बिक्री पर रोक लगाने, पुलिस पब्लिक मैत्री संबंध स्थापित करना, पुलिस गश्ती, विद्यालयों व कोचिंग संस्थानों के आसपास 112 बाइक पेट्रोलिंग व मनचलों व शराबियों तथा शराब धंधेबाजों पर पुलिस के पैनी नजर रहेगी, भयमुक्त वातावरण कायम करना, कानून का राज स्थापित करना तथा अपराध पर नियंत्रण करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि अपराधी चाहें कितना भी बड़ा हो बक्से नहीं जायेंगे. वहीं, वाहन चेकिंग आदि कार्य पर विशेष ध्यान रखा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

