सासाराम ग्रामीण़ सासाराम नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार को चोरी की पांच बाइक के साथ छह बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. बाइक चोर शहर आठखंभवा निवासी सुनील बिंद उर्फ सुंदर शेट्टी, मो आरजू हुसैन, उम्र 18 वर्ष, जानीबाजार निवासी मो आमिर, उम्र 21 वर्ष, नैकागांव निवासी नीतीश कुमार उम्र 18 वर्ष, दारिगांव थाना क्षेत्र के कोटा गांव निवासीअर्जुन कुमार उम्र 24 वर्ष, शहर के मुगलपुरा निवासी नदीम आलम, उम्र 18 वर्ष बताया जा रहा है. इसकी जानकारी नगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन राय ने दी. उन्होंने बताया कि बाइक चोरी की विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा था. तभी सूचना मिली कि कुछ चोरी की बाइक शहर के आठखंभाबा में चोरों द्वारा छुपा कर रखी गयी है. सूचना के सत्यापन कर उक्त मुहल्ला निवासी सुनील बिंद और आरजू हुसैन के घर छापेमारी की. जहां से दो चोरी की बाइकें बरामद की गयी. उसके बाद दोनों बाइक चोर के निशानदेही पर विभिन जगहों पर छापेमारी कर अन्य तीन चोर की गिरफ्तारी की गयी. उस दौरान दो और चोरी की बाइकें बरामद हुईं. कुल पांच चोरों की गिरफ्तारी के बाद सभी से पूछताछ के दौरान बताया कि एक बाइक चोर शहर के बोलिया रोड की तरफ जा रहा है, तभी त्वरित करवाई करते हुए बौलिया रोड पर वाहन चेकिंग लगाया गया, उसी दौरान एक और बाइक चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. चोरी की बाइक की पहचान के लिए विभिन्न थानों को सूचित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है