चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, चोर की पहचान में जुटी पुलिस
करगहर मोड़ के पास पुरानी जीटी रोड किनारे स्थित ज्वेलरी दुकान में हुई घटनाफोटो-14- किसान डायमंडल एवं ज्वेलरी दुकान की जांच करते एसडीपीओ-1 व अन्यप्रतिनिधि, सासाराम सदरशहर के करगहर मोड़ के पास पुरानी जीटी रोड किनारे स्थित किसना डायमंड व ज्वेलरी शॉप में सोमवार की रात सेंधमारी कर चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपये के ज्वेलरी की चोरी कर ली. चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. शोरूम के मैनेजर के अनुसार, चोर दुकान के पीछे मकान के सहारे शोरूम की छत पर चढ़ गये. इसके बाद सीढ़ी के सहारे शोरूम के पीछे पहुंच गये और बाथरुम का दीवार काट दुकान में प्रवेश कर गये. सबसे पहले चोरों ने दुकान के विभिन्न हिस्सों में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया और काउंटर में रखे नकदी समेत लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली.
कैमरे में चोरी के दौरान चोर के हाथ में हथियार भी देखा जा रहा है. घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामलें की जांच की. फिर सूचना पर सदर डीएसपी-एन दिलिप कुमार भी पहुंचे. इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि पीड़ित दुकानदार द्वारा नगर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी गयी है. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. लेकिन, एक कैमरें में चोरों की तस्वीर कैद हो गयी है. इसको लेकर सीसीटीवी का डीवीआर निकाल चोरों की पहचान की जा रही है. दुकान के आसपास में लगे सीसीटीवी का फुटेज लिया जा रहा है. मामले की जांच में डॉग स्क्वाड की टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है. चोरों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.चोरी की घटना के बाद स्वर्ण कारोबारियों में दहशत
किसना ज्वेलरी व डायमंड शॉप में हुई चोरी के बाद शहर के अन्य ज्वेलरी दुकानदारों व स्वर्ण व्यवसायीयों में भय व्याप्त हैं. दुकानदारों का कहना है कि जब मुख्य सड़क पर स्थित दुकान सेफ नहीं है, तो शहर की गलियों व मुहल्लों में स्थित दुकानों में तो चोरी करना चोरों के लिए आम बात है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

