बिक्रमगंज में प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला 3.0, शिक्षकों ने दिखाया नवाचार
चयनित शिक्षक जिलास्तर पर करेंगे प्रतिनिधित्वफोटो-11- मेला में शामिल हेड शिक्षक, और पदाधिकारीगण की तस्वीर
बिक्रमगंज.
सीखना तभी सार्थक होता है, जब बच्चा खेल-खेल में समझकर सीख सके. इसी उद्देश्य से प्रखंड संसाधन केंद्र बिक्रमगंज के तत्वाधान में कन्या मध्य विद्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन किया गया. मेले में प्रखंड के सभी चौदह संकुलों से चयनित प्रतिभागियों ने हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, गणित और पर्यावरण विषयों में अपने-अपने सर्वश्रेष्ठ टीएलएम का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रितेश कुमार, नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय के प्राचार्य अमरेंद्र कुमार मिश्र, सेवानिवृत्त शिक्षक शिवचरण गुप्ता, भरत प्रसाद साह और कुमार चंद्रशेखर ने दीप प्रज्वलित कर किया. संचालन आशीष कुमार पाठक ने किया. इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रितेश कुमार ने बताया कि वर्ग एक से पांच तक के अधिगम परिणामों को ध्यान में रखते हुए सर्वश्रेष्ठ टीएलएम के चयन के लिए यह मेला आयोजित किया गया है. यहां से चयनित शिक्षक अपने टीएलएम के साथ जिलास्तर पर प्रतिभागिता करेंगे. मेले के माध्यम से हिंदी विषय से इंदु देवी, अंग्रेजी से संगीता कुमारी, गणित से अनुपा कुमारी, पर्यावरण से पूजा देवी और उर्दू विषय से शहनाज बेगम का चयन किया गया. निर्णायक की भूमिका में रितेश कुमार, अमरेन्द्र मिश्र, शिवचरण गुप्ता और भरत प्रसाद साह शामिल रहे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षक जयप्रकाश कुमार, नीरज राय, सत्येंद्र कुमार सिंह, अभिमन्यु पटेल, संजय शर्मा, चंदन मिश्रा और राहुल देव का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मौके पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थीं.थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

