16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्र निर्माण व आत्मविश्वास का संदेश देकर युवाओं को किया प्रेरित

स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सासाराम की ओर से मंगलवार को उच्च विद्यालय चौखंडी पथ में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया़

उच्च विद्यालय चौखंडी पथ में एबीवीपी ने किया युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन फोटो-12- कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सासाराम की ओर से मंगलवार को उच्च विद्यालय चौखंडी पथ में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया़ इसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र निर्माण, नैतिक नेतृत्व, आत्मविश्वास व आध्यात्मिक जागरूकता जैसे मूल मूल्यों को सुदृढ़ करना रहा. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य वक्ता प्रो डॉ राम प्रकाश शर्मा, पीएमश्री उच्च माध्यमिक विद्यालय चौखंडी पथ के प्रधानाचार्य उमेश कुमार सिंह, प्रांत सह मंत्री प्रियरंजन सिंह, अनीश सिंह, एनसीसी फर्स्ट ऑफिसर चंदन कुमार, शिवानी कुमारी ने दीप जलाकर व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया. कार्यक्रम में प्रो डॉ शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवा पीढ़ी के लिए उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने सौ वर्ष पूर्व थे. उन्होंने कहा कि स्वामी जी की शिक्षाएं युवाओं को जागरूक, अनुशासित व आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देती हैं. कार्यक्रम में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में उपस्थित प्रांत सह मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार केवल पढ़ने के लिए नहीं, बल्कि हर क्षण और हर पल जीने के लिए हैं. उन्होंने कहा कि आज का युवा आत्मविश्वासी बने, यही स्वामी विवेकानंद का मूल संदेश है. उन्होंने युवाओं से संगठनात्मक व सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाने और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का आह्वान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च विद्यालय चौखंडी पथ के प्राचार्य ने की. जबकि संचालन जिला संयोजक रौशन पांडेय ने किया. परिषद गीत का गायन कमल नयन ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रजेश सिंह, हैप्पी सिंह, उज्जवल तिवारी, कुमारी आरोही, आर्यन राज, तरंग, अमर्त्य, संगम, धीरज व रुद्रा सहित अन्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही. कार्यक्रम के समापन पर युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel