छह महीने के अंदर हुई आपराधिक घटनाओं में पुलिस ने नहीं मिली कोई कामयाबीप्रतिनिधि, कोचस
प्रखंड क्षेत्र में दुष्कर्म, अपहरण, ब्लैकमेलिंग, शराब कारोबार और चोरी छीनतई की घटनाओं में नाबालिगों की संलिप्तता बढ़ती जा रही है. इस तरह के संगीन मामलों में किशोरों की संलिप्तता से अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. कम उम्र के किशोरों का अपराध के दलदल में फंसना निश्चित रूप से समाज के लिए चिंता का विषय है. क्योंकि, वो न तो पेशेवर अपराधी है और न ही अपराध करना उनके लिए मजबूरी है. वे केवल अपनी शौक को पूरा करने के लिए या फिर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के अनावश्यक बहकावे में आकर ऐसे अपराध कर रहे हैं. इससे आये दिन बुद्धिजीवियों में किशोरों के प्रति नाराजगी देखी जा रही है. बुद्धिजीवियों का कहना है कि किशोर आजकल स्कूली आवाजाही की आड़ में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के संपर्क में आकर कई तरह के कुकृत्य कर बैठते हैं, जो परिवार और समाज के लिए किसी कलंक से कम नहीं है. हालांकि, परिजनों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है. इसलिए इस पर तत्काल रोक लगाने की जरूरत है, अन्यथा आने वाले दिनों में यह विकराल रूप धारण कर सकता है.केस 1.
29 मई 2025 को थाना क्षेत्र के एक गांव में आयोजित शादी समारोह में खाना खाने गयी एक पांच वर्षीया मासूम बच्ची के साथ अज्ञात मनचले ने दुष्कर्म कर फरार हो गया. हालांकि, पुलिस इस मामले में अब तक आरोपित के करीब नहीं पहुंच सकी है.केस 2
30 मई 2025 को परसथुआं थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार से दुकान के सामने खड़ी बाइक की डिक्की तोड़कर अपराधियों ने तीन लाख रुपये लेकर चंपत हो गये. इस मामले में भी पुलिस को कोई कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है.केस 3.
03 जून 2025 को स्थानीय थाना क्षेत्र के बस पड़ाव के समीप बैंक से पैसा निकाल कर घर वापस लौट रहे एक सेवानिवृत्त शिक्षक से अज्ञात अपराधियों ने एक लाख रुपये लेकर भाग निकले.केस 4.
12 जून को थाना क्षेत्र के एनएच-319 स्थित बाबा हाइवे पेट्रोल पंप के समीप एक किराना सह गल्ला दुकान से बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने तिजोरी में रखा 45 हजार रुपये लेकर फरार हो गये.केस 5.
11 अक्त्तूबर को एनएच-319 पर राजनडीह के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर सोने का चेन और अंगुठी छीन कर भाग निकले.केस6.
08 दिसंबर को बलथरी-सावनडिहरी पथ पर सतसा नदी पुल के पास बैंक से पैसा निकाल कर इ-रिक्शे से घर लौट रहे एक किसान से बाइक सवार दो अपराधियों ने पांच लाख रुपये छीन कर भाग निकले.क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
कोचस और परसथुआं थाना क्षेत्र में पिछले दिनों घटित घटनाओं के सफल उद्भेदन के लिए पुलिस टीम लगातार कार्य कर रही है. शीघ्र ही उपरोक्त सभी घटनाओं का पर्दाफाश किया जायेगा.कुमार वैभव, सदर एसडीपीओ टू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

