दो पालियों में होगी परीक्षा, समय सारणी छात्रों को उपलब्धफोटो-13- अवधूत भगवान कॉलेज का मुख्य गेट.
सासाराम ऑफिस.
अवधूत भगवान राम कॉलेज में स्नातक कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 की आंतरिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा दिनांक 15 से 20 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा का संचालन दो पालियों में किया जायेगा. पहली पाली सुबह 11 बजे से 1 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर 1.30 बजे से 3.30 बजे तक निर्धारित की गयी है. कॉलेज प्रशासन द्वारा परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, सभी छात्र-छात्राओं को अपने-अपने विषय एवं निर्धारित तिथि के अनुसार परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा. कॉलेज प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं से समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने व आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है. कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा की समय सारणी की जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ सुनील कुमार द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को उनके-उनके ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध करा दी गयी है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए छात्र-छात्राएं समय सारणी को ध्यानपूर्वक देख लें. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि परीक्षा के दौरान अनुशासन एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

