फोटो-10- परिभ्रमण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते पूर्व उप प्रमुख.
सूर्यपुरा.
दावथ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं का दल मंगलवार को मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना के तहत पटना के लिए रवाना हुआ. जिसे पूर्व उप प्रमुख हरिहर राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक कौशलेश कुमार ने बताया कि कक्षा नौवीं से 12वीं तक की कुल 35 छात्राओं को बिहार की राजधानी पटना में शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए भेजा गया है. इसमें पटना के विभिन्न ऐतिहासिक जगह के साथ-साथ मुख्य धरोहर के साथ तारामंडल, संजय गांधी जैविक उद्यान सहित कई जगहों का परिभ्रमण करेंगे. परिभ्रमण दल में कौशलेश कुमार, चंद्रकांत दीपक, रीना कुमारी, वर्षा बिजलानी, रश्मि सिंह, अजीत कुमार मौर्य, दिव्या शंकर कुमार शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

