11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने आमलोगों की सुनीं समस्याएं, शीघ्र निष्पादन का निर्देश

नासरीगंज प्रखंड कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण, कार्यालयी व्यवस्था, लंबित मामलों और योजनाओं की प्रगति की हुई समीक्षा

सासाराम ऑफिस/नासरीगंज.

प्रशासनिक कार्यों की प्रगति की समीक्षा, जन सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और आमलोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने को लेकर डीएम उदिता सिंह ने मंगलवार को नासरीगंज प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने विभिन्न कार्यालयों का जायजा लिया. और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने कार्यालयों में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं, अभिलेखों के संधारण, लंबित मामलों की स्थिति और जन सुविधा से जुड़े कार्यों की गहन समीक्षा की. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कार्यालयीय कार्य समयबद्ध, पारदर्शी और जनहित में निष्पादित किए जाएं. निरीक्षण के दौरान कार्यालय में मौजूद आमलोगों और आगंतुकों की समस्याओं को भी सुना. कई मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई करते हुए शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया.

डीएम ने नासरीगंज प्रखंड में नये कार्यालय भवन निर्माण को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इसके बाद जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर प्रखंड और अंचल से जुड़े विकास कार्यों व सरकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. बैठक में इस बात पर विशेष बल दिया गया कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से हो.

17 से 21 जनवरी तक फार्मर रजिस्ट्री आइडी बनवाने की अपीलनिरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने सभी किसानों से अपील की कि द्वितीय चरण में 17 से 21 जनवरी 2026 के बीच अपनी फार्मर रजिस्ट्री आइडी अवश्य बनवा लें. इससे किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, अनुदान और डिजिटल सेवाओं का लाभ समय पर मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि डिजिटल व्यवस्था से पारदर्शिता बढ़ेगी और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. अंत में जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए संवेदनशीलता, तत्परता और जवाबदेही के साथ कार्य करें, ताकि रोहतास जिले में सुशासन और प्रभावी प्रशासन सुनिश्चित किया जा सके. निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित जिला और प्रखंड स्तर के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel