फोटो-3- बैठक में शामिल कसौधन वैश्य समाज के पदाधिकारी व अन्य
सासाराम ग्रामीण.
शहर के चौखंडी स्थित आइके इंटरनेशनल होटल में कसौधन वैश्य समाज की बैठक हुई. बैठक में चार व पांच जनवरी को औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में होने वाली राष्ट्रीय युवा कसौधन वैश्य महासभा के अधिवेशन की तैयारी के संबंध में चर्चा हुई. इसकी अध्यक्षता समाज के उपाध्यक्ष रमेश कश्यप ने की. उन्होंने बताया कि इस बैठक में भभुआ, कुदरा, हाटा, डेहरी, दाउदनगर, औरंगाबाद, सासाराम आदि शहरों के कसौधन समाज के संगठनों के कार्यकारिणी समितियों के विभिन्न पदाधिकारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी एवं अपनी अपनी बातों को और सुझावों को एक-दूसरे के साथ साझा किया. कार्यक्रम का प्रारंभ महर्षि कश्यप की सामूहिक आरती के साथ हुआ. तत्पश्चात कसौधन वैश्य समाज सासाराम के संरक्षक शिवनारायण प्रसाद, किशोरचंद प्रसाद, गिरीश चंद्रा, गजेंद्र गुप्ता (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय युवा कसौधन वैश्य महासभा, आनंद प्रकाश (राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय युवा कसौधन वैश्य महासभा) डॉ अशोक जी आदि को पूरे सम्मान के साथ मंचासीन कराया गया. बैठक में मंच संचालन कसौधन वैश्य समाज, सासाराम के उपाध्यक्ष और महामंत्री दिलीप कुमार ने काफी सुंदर व्यवस्थित प्रस्तुतिकरण के साथ किया. रमेश ने कसौधन समाज के आरक्षण संबंधित भविष्य की रूपरेखा, जनगणना आदि के बारे में काफी बातों को सभी को बताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

